केरल में पहली बार बीजेपी का खाता खोलने वाले सांसद सुरेश गोपी ने नरेंद्र मोदी के 3.0 सरकार में राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उन्हें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री, पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. सुरेश गोपी ने केरल के त्रिशूर से बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और जीत भी दर्ज की है. इनकी जीत के सहारे ही बीजेपी दक्षिणी राज्य में खाता खोलने में सफल रही.
लोकसभा चुनाव 2024 में सुरेश गोपी ने अपने प्रतिद्ंवदी सीपीआई के वीएस सुनील को हराकर जीत दर्ज की. यहां कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे. सुरेश गोपी ने करीब 74 हजार वोटों के अंतर से वीएस सुनील को इस चुनाव में मात दी.
त्रिशूर सीट से बीजेपी को दिलाई है जीत
सुरेश गोपी जिस त्रिशूर सीट से जीते हैं, पिछले चुनाव में वह कांग्रेस के खाते में चली गई थी. गोपी केरल से एक मात्र बीजेपी के सांसद चुने गए हैं. वह शपथ लेने के लिए आज दिल्ली पहुंच गए थे. उन्होंने पीएम मोदी और सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता जताई थी.
बाल कलाकार के रूप में शुरू किया था फिल्मी सफर
सुरेश गोपी मूल रूप से केरल के अलप्पुझा के रहने वाले हैं. उनका जन्म 1958 में हुआ है. उन्होंने कोल्लम से साइंस सब्जेक्ट में डिग्री ली और अंग्रेजी से मास्टर किया. सुरेश गोपी का ताल्लुक फिल्मों से भी है. उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में काम करना शुरू किया और फिर आगे कई फिल्मों में काम किया. सुरेश गोपी ने कई फिल्मों में मुख्य भूमिका भी निभाई है.