scorecardresearch
 

Travel Package: रामेश्वरम, मदुरै, केरल की करें यात्रा, IRCTC लाया ये शानदार पैकेज, जानें डिटेल्स

Travel South India: IRCTC ने हाल ही में तमिलनाडु और केरल का एक शानदार पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज के तहत यात्रियों को कन्याकुमारी, कोच्चि, मदुरै, रामेश्वरम, त्रिवेंद्रम की यात्रा करवाई जाएगी. यह पैकेज सात रात और आठ दिनों का होगा, जिसे फ्लाइट से पूरा किया जाएगा.

Advertisement
X
IRCTC Kerala Package: फोटो- iStock
IRCTC Kerala Package: फोटो- iStock

Indian Railways, Kerala Best Package: यदि आप दक्षिण भारत के राज्यों में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, IRCTC ने हाल ही में तमिलनाडु और केरल का एक शानदार पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज के तहत यात्रियों को कन्याकुमारी, कोच्चि, मदुरै, मुन्नार, रामेश्वरम और त्रिवेंद्रम की यात्रा करवाई जाएगी. 

Advertisement

सात रातों और आठ दिनों के इस पैकेज को फ्लाइट के जरिए से पूरा किया जाएगा. इसमें एयर टिकट, कैब, होटल, भोजन आदि की सुविधाएं शामिल हैं. IRCTC का यह पैकेज राजस्थान की राजधानी जयपुर से शुरू होगा. 

इस पैकेज के लिए कुल सात तारीखें तय की गई हैं. 12 सितंबर, 2022 से 19 सितंबर तक इस यात्रा की शुरुआत होगी. इसके बाद 12 अक्टूबर, 2022, फिर 7 नवंबर को यात्रा कर सकेंगे. वहीं, 19 दिसंबर को चौथी बार और 26 दिसंबर को पांचवीं बार यात्रा कर सकेंगे. इसके अलावा, अगले साल 16 जनवरी और फिर 16 फरवरी के लिए भी इस पैकेज को बुक करवा सकते हैं. 

IRCTC के अनुसार, इस पैकेज के तहत इंडिगो फ्लाइट के जरिए से सबसे पहले 12 सितंबर को जयपुर से मदुरै फ्लाइट ले जाया जाएगा. इसके बाद 19 सितंबर को कोच्चि से वापसी के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी.  वहीं, इस पैकेज की कीमत की बात करें तो यदि आप सितंबर में यात्रा करना चाहते हैं तो फिर सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए आपको 67 हजार रुपये के करीब खर्च करने होंगे. ट्विन शेयरिंग के लिए आपको 51,980 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, ट्रिपल शेयर के लिए आपको 49,550 रुपये खर्च करने होंगे.   

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement