scorecardresearch
 

दोस्तों के साथ रोड ट्रिप कर रहे प्लान? IRCTC लाया केरल घूमने का शानदार पैकेज

भारत के पर्यटन स्थलों में से केरल राज्य काफी खूबसूरत है. अगर आप हरियाली और झीलों का मजा लेना चाहते हैं तो एक बार केरल की सैर जरूर करके आएं. IRCTC केरल घूमने का शानदार मौका लेकर आया है. आइए जानते हैं पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Kerela Tour Package by IRCTC (Image: Getty Images)
Kerela Tour Package by IRCTC (Image: Getty Images)

Kerala Tour Package: भारत के दक्षिण में स्थित केरल राज्य काफी खूबसूरत पर्यटक स्थल है. यहां की हरियाली, झील और मौसम जन्नत का एहसास कराती है. अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो केरल को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) अपने यात्रियों के लिए केरल घूमने का मौका लेकर आया है जिसमें आप कोचीन, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम / एलेप्पी जैसी खूबसूरत जगहों का आनंद उठा पाएंगे. हालांकि, बता दें, इस यात्रा की शुरुआत एर्नाकुलम से होगी. वहां से आपकी शानदार रोडट्रिप की शुरुआत होगी. आइए जानते हैं पैकेज की कीमत, घूमने की जगह, ठहरने की व्यवस्था आदि.

Advertisement

अगर आप ग्रुप में जा रहे हैं तो मिलेंगे कई ऑफर

केरल के इस टूर पैकेज का नाम 'RAVISHING KERALA WITH HOUSEBOAT STAY' रखा गया है. यह टूर पैकेज 18 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है जो कि 5 दिन 6 रात का होने वाला है. इस पैकेज की कीमत अलग-अलग तय की गई है. आप जिस हिसाब से बुकिंग कराते हैं, उसी हिसाब से आपको किराया देना होगा. अगर आप 2 लोगों की बुकिंग एक साथ कराते हैं और एक ही रूम में 2 बेड लेते हैं तो प्रति व्यक्ति राशि 24785 हो जाएगी. वहीं, 3 लोगों की बुकिंग पर प्रति व्यक्ति के सिर्फ 19065 रुपए ही लगेंगे. अगर आप अपने साथ किसी बच्चे को ले जा रहे हैं तो बेड के साथ आपको उसके 8795 रुपए देने होंगे. वहीं, अगर आप बेड की सुविधा नहीं लेते हैं तो सिर्फ बच्चों के 5080 रुपए देने होंगे. अगर आप अकेले के लिए बुकिंग कराते हैं तो 48,570 रुपये खर्च करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं.

Advertisement

IRCTC Kerala Tour Package

पहले दिन घुमाए जाएंगे कोचीन के पर्यटक स्थल

केरल घूमने के लिए सड़क मार्ग से यात्रा करवाई जाएगी. पहले दिन यात्रियों को एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन/कोचीन हवाई अड्डे से पिक अप करके एर्नाकुलम में होटल ले जाया जाएगा उसके बाद कोचीन घूमने के बाद डच पैलेस, यहूदी सिनेगॉग और कोचीन फोर्ट की यात्रा करवाई जाएगी. इसके बाद शाम को आप मरीन ड्राइव का आनंद उठा पाएंगे फिर यात्रियों को वापसी होटल ले जाया जाएगा. 

दसूरे और तीसरे दिन यहां घूम सकेंगे आप:

कोचीन घूमने के बाद होटल से चेक आउट करके अगले दिन मुन्नार के लिए रवाना होंगे, जहां रास्ते में पड़ने वाले पर्यटन स्थल जैसे चीयापारा झरने का आनंद उठा पाएंगे. मुन्नार पहुंचकर होटल में चेक इन करने के बाद शाम को चाय संग्रहालय और बाद में पुनर्जनी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख पाएंगे. इस रात ठहरने की व्यवस्था मुन्नार के होटल में ही की गई है. तीसरे दिन यात्रियों को नाश्ते के बाद, एराविकुलम नेशनल पार्क, कुंडला डैम झील, इको पॉइंट, मेट्टुपेट्टी डैम का यात्रा कराई जाएगी.

आखिरी दिन की यात्रा का यह रहेगा प्लान:

चौथ दिन मुन्नार से नाश्ते के बाद थेक्कडी के लिए रवाना होंगे. होटल में चेक इन करने के बाद पेरियार लेक, वाइल्डलाइफ सैंचुरी और स्पेस प्लांटेशन विजिट कराया जाएगा. चौथे दिन रात में रुकने की व्यवस्था थेक्कडी में ही होगी. पांचवे दिन थेक्कडी से सुबह कुमारकोम/अल्लेप्पी के लिए निकलेंगे. कुमारकोम में ठहरने की व्यवस्था हाउसबोट में होगी. यहां आप क्रूज का आनंद भी ले सकेंगे. पूरे दिन कुमारकोम की खूबसूरत जगह आप विजिट कर सकेंगे. आखिरी और छठे दिन रोड ट्रांस्पोर्ट से कुमारकोम से कोचिन के लिए वापसी होगी.

Advertisement

पैकेज में क्या-क्या होगा शामिल:

  • भोजन और कोचिन के होटल में 1 रात रुकना (कमरे का किराया + नाश्ता)
  • भोजन और मुन्नार में 2 रात ठहरने के लिए (कमरे का किराया + नाश्ता)
  • खाने पीने की वयवस्था और थेक्कडी में होटल में 1 रात रुकना (कमरे का किराया + नाश्ता)
  • पूरे दिन का मील और कुमारकोम/अलेप्पी में हाउसबोट में 1 रात रुकना (कमरे का किराया + नाश्ता + दोपहर का भोजन + रात का खाना).
  • आवास - मुन्नार और थेक्कडी में गैर एसी कमरे
  • सेवाओं के लिए टोल, पार्किंग और सभी लागू कर.
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थल और भ्रमण
  • यात्रा बीमा.

पैकेज की कीमत में क्या-क्या नहीं होगा शामिल:

  • कोई भी व्यक्तिगत खर्च जैसे टेलीफोन, लॉन्ड्री, पेय, कुली आदि के पैसे आपको अलग से अपनी जेब से देने होंगे.
  • स्टिल/वीडियो कैमरा का शुल्क आपको देना होगा.
  • टूर गाइड/टूर एस्कॉर्ट सेवा.

अन्य जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. वहीं, पैकेज से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप tourismers@irctc.com पर मेल भेज सकते हैं. वहीं, 0484 - 2382991/8287932117 पर कॉल कर सकते हैं. 

Places to visit in India: इंडिया की ये 5 जगहें छुट्ट‍ियां बना देंगी यादगार

 

Advertisement
Advertisement