'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2023' में शिरकत करते हुए केरल के लोकनिर्माण और पर्यटन मंत्री पी. ए. मोहम्मद रियाज ने राज्य में पर्यटन से जुड़े तमाम मुद्दों को विस्तार से समझाया. उन्होंने कहा कि केरल कोविड से बुरी तरह प्रभावित हुआ. नौकरियों, रेवन्यू, बिजनेस पर इसका प्रभाव पड़ा. सरकार और उद्योग जगत ने मिलकर कोविड के मुश्किल हालातों से देश को बाहर निकाला. सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केरल में कई तरह के टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है.
पर्यटन मंत्री ने कहा, '2022 के अंत में केरल ने शानदार वापसी की और कोविड के बाद यहां बड़ी संख्या में देश विदेश से पर्यटक आए. 2022 में यहां 1.88 करोड़ में यहां देशी पर्यटक आए. केरल को 2022 में भारत तथा साउथ एशिया की एक प्रसिद्ध मैगजीन ने सबसे पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन बताया. इंडिया टुडे ने केरल को मोस्ट परफॉर्मिंग टूरिस्ट डेस्टिनेशन बताया है. राज्य में पर्यटन के विकास के लिए लगातार सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है और सरकार इसके लिए नई नीतियां ला रही है. बुनियादी ढांचे में सुधार के जरिए केरल में टूरिज्म को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है. '
पर्यटन मंत्री ने बताया, 'हेली टूरिज्म पाइपलाइन में है. कई तरह के मिक्स एक्टिविटीज की जा रही है जो पर्यटकों लुभाएगी. एनएच 66, 2025 के अंत तक पूरा हो जाएगा. यह वह राज्य है जहां हर 200 किमी की दूरी पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. यहां रोड और संचार की सुविधाओं में शानदार सुधार हुआ है. हम मार्केटिंग के माध्यम से भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सेलिंग कर रहे हैं. हमारा ध्यान देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों पर भी है.'