scorecardresearch
 

'आर्टिस्ट ने बहुत बड़ी रकम वसूली होगी...', केरल की यूनिवर्सिटी के VC ने सनी लियोनी के परफॉर्मेंस की नहीं दी मंजूरी

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के कुलपति डॉ. मोहनन कुन्नुमल ने कहा कि कैंपस के अंदर बाहरी बैंड या कलाकारों द्वारा किसी भी परफॉर्मेंस की अनुमति नहीं है.

Advertisement
X
केरल की यूनिवर्सिटी के VC ने सनी लियोनी के परफॉर्मेंस की नहीं दी छूट
केरल की यूनिवर्सिटी के VC ने सनी लियोनी के परफॉर्मेंस की नहीं दी छूट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के एक प्रोग्राम पर रोक लगा दी गई है. दरअसल, केरल (Kerala) की एक यूनिवर्सिटी कुलपति ने सनी के प्रोग्राम पर छूट देने से इनकार कर दिया है. तिरुवनंतपुरम के करियावट्टम में स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अभिनेत्री सनी लियोन के परफॉर्मेंस की अनुमति देने से इनकार कर दिया. कुलपति ने रजिस्ट्रार को प्रोग्राम की अनुमति न देने का निर्देश दिया है. 

Advertisement

'बाहरी कलाकारों को अनुमति नहीं...'

यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. मोहनन कुन्नुमल ने कहा कि कैंपस के अंदर बाहरी बैंड या कलाकारों द्वारा किसी भी परफॉर्मेंस की अनुमति नहीं है.

उन्होंने आगे कहा, "पिछले साल CUSAT यूनिवर्सिटी में एक बैंड प्रोग्राम के दौरान भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई थी, जिसमें कुछ छात्रों की जान चली गई थी. एक नियम बनाया गया था कि किसी भी प्रोग्राम के लिए बाहरी बैंड या कलाकारों को कैंपस के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. स्टूडेंट, कैंपस के अंदर अपने परफॉर्मेंस और कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं."

यह भी पढ़ें: Monsoon Update: केरल के बाद कर्नाटक-आंध्र प्रदेश में भी मॉनसून की दस्तक, जानें दिल्ली-यूपी में कब होगी एंट्री

कुलपति ने यह भी कहा कि बाहर से कलाकारों को लाने के लिए पैसे इकट्ठा करना भी मना है. उन्होंने कहा, "इस आर्टिस्ट ने बहुत बड़ी रकम वसूली होगी. छात्र इतनी रकम का खर्च नहीं उठा सकते हैं. इसलिए तौर पर फंडिंग की गई होगी. इसकी भी अनुमति नहीं है." बता दें कि यह प्रोग्राम 5 जुलाई के लिए तय किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement