केरल में मूसलाधार बारिश के बीच भूस्खलन ने तबाही मचाई है. अब तक 93 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस बीच आसमानी आफत का खतरा अभी टला नहीं है. मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. आईएमडी के मुताबिक, केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड और कासरगोड में रेड अलर्ट हैं. इसके अलावा पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, और पलक्कड़ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
केरल के 4 जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो केरल के मलप्पुरम, कासरगोड, कोझिकोड, इडुक्की, एर्नाकुलम, वायनाड, कन्नूर, पलक्कड़ और त्रिशूर जिलों में मध्यम से भारी बारिश और 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. केरल के इन जिलों में भारी बारिश होने से बाढ़ और जलभराव की स्थिति देखने को मिल सकती है. वहीं, कुछ स्थानों पर भूस्खलन भी हो सकता है. इसलिए इन जिलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
तिरुवनंतपुरम का मौसम
बता दें कि केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. मौसम विभाग (IMD) ने तिरुवनंतपुरम में 3 अगस्त तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते तिरुवनंतपुरम का अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.
केरल के वायनाड में हुआ भूस्खलन
केरल के वायनाड में भीषण बारिश के बीच लैंडस्लाइड (भूस्खलन) हुआ है. इसमें 116 से ज्यादा लोग फंस गए हैं. लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक 93 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना के साथ-साथ नेवी को भी उतार दिया गया है. पीएम मोदी ने वायनाड में भूस्खलन के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है.