scorecardresearch
 

शहजादी के बाद 2 और भारतीयों को UAE में मिली फांसी, मर्डर केस में थे दोषी

विदेश मंत्रालय ने दोनों को फांसी दिए जाने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि दोनों केरल के कन्नूर के रहने वाले थे. गिरफ्तार होने से पहले तक दोनों UAE के शहर अल ऐन में एक ट्रैवल एजेंसी में काम करते थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बांदा की शहजादी को UAE में फांसी देने का मामला अभी थमा नहीं है कि UAE में 2 और भारतीय नागरिकों को फांसी दे दी गई है. जिन दो व्यक्तियों को फांसी दी गई है, उनके नाम मोहम्मद रिनाश ए और मुरलीधरन पी वी हैं. दोनों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक शख्स की हत्या से जुड़े मामले में दोषी ठहराया गया था.

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने दोनों को फांसी दिए जाने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि दोनों केरल के कन्नूर के रहने वाले थे. गिरफ्तार होने से पहले तक दोनों UAE के शहर अल ऐन में एक ट्रैवल एजेंसी में काम करते थे.

ये भी पढ़ें: शहजादी की फांसी के बाद गुनाह की सच्चाई पर दो थ्योरी... कौन सच्चा-कौन झूठा?

दोनों के परिवार को दी गई सूचना

विदेश मंत्रालय के मुताबिक मुरलीधरन और उसके साथी मोहम्मद रिनाश को अपने एक और साथी भारतीय अप्रवासी की हत्या के लिए सजा सुनाई गई थी. यूएई ने 28 फरवरी को भारतीय दूतावास को फांसी की सूचना दी. इसके बाद मिशन ने दोनों के परिवारों से संपर्क किया. विदेश मंत्रालय का कहना है कि दूतावास ने दोनों को हर संभव कांसुलर और कानूनी सहायता प्रदान की.

Advertisement

ये भी पढ़ें: जिस उजैर ने शहजादी खान को भेजा था दुबई, उसे मिली क्लीन चिट

नहीं मानी माफी की याचिका

विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि भारतीय दूतावास ने दया याचिका और क्षमादान के अनुरोध पेश किए थे, लेकिन UAE की सर्वोच्च अदालत ने उनकी मौत की सजा को बरकरार रखा. दूतावास अब अंतिम संस्कार में परिवारों की भागीदारी की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement