scorecardresearch
 

'खालिस्तान की लड़ाई के लिए देते हैं पैसों का ऑफर', कनाडा में प्रवासी भारतीयों ने खालिस्तानियों की खोली पोल

कनाडा और भारत के बीच जारी तनाव के बीच कई देशों में अब खालिस्तान समर्थक भारतीयों पर हमला कर रहे हैं. इस बीच कनाडा में आजतक की रिपोर्ट अनीषा माथुर ने वहां पढ़ रहे भारतीय बच्चों से बात की तो उन्होंने खालिस्तानियों की पोल खोलते हुए कहा कि वो खालिस्तान की लड़ाई के लिए पैसों का ऑफर देते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

कनाडा और भारत के बीच जारी तनाव के बीच कई देशों में अब खालिस्तान समर्थक भारतीयों पर हमला कर रहे हैं. हाल ही में स्कॉटलैंड में भारतीय उच्चायुक्त के साथ बदसलूकी की गई. इसके अलावा खालिस्तान का विरोध करने पर सिख परिवारों को धमकियां मिल रही हैं. 
आजतक की रिपोर्टर अनीषा माथुर ने सर्रे में रहने वाले छात्रों से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें आतंकी क्यों बताया जा रहा है? हम यहां सिर्फ काम करते हैं और कमाते हैं. यह दोनों छात्र पंजाब के होशियारपुर और मोगा के रहने वाले थे. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमने अपने देश में खालिस्तान के मुद्दे के बारे में कभी नहीं सुना, लेकिन यहां ये एक बड़ा मुद्दा है. यहां आने का इंतजार कर रहे अन्य छात्रों के लिए वीजा की चिंता है. वहीं ऑफ कैमरा उन्होंने कहा कि खालिस्तान के लिए लड़ने खालिस्तानी रुपये ऑफर कर रहे हैं. जो लोग उन्हें सपोर्ट नहीं करते और खालिस्तान नहीं चाहते, लेकिन उनके खिलाफ बोलने से डरते हैं.  

1984 में CPI कार्यकर्ता की हत्या

पंजाब के मोगा में राव के कलां के रहने वाले सीपीआई कार्यकर्ता रणधीर सिंह धालीवाल की खालिस्तानियों का विरोध करने पर 1984 में हत्या कर दी गई थी. उनके परिवार के साथ भी आजतक की अनीषा माथुर ने बात की. उनकी पत्नी मोहिंदर कौर (89) ने कहा कि उन दिनों बहुत कठिनाई देखी. उन्होंने कहा कि बच्चे छोटे थे और पति की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने उनके विरोध में रैली का नेतृत्व किया था.  

Advertisement

धालीवाल के परिवार ने क्या कहा?

धालीवाल के बेटे प्रीतपाल सिंह का कहना है कि हम अभी भी इस नफरत के खिलाफ बोलने के लिए उदारवादी लोगों और संगठनों को संगठित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा पड़ोसी हरदेव सिंह का कहना है कि गलत जानकारी और शिक्षा की कमी के कारण ऐसा होता है. युवा अशिक्षित लोगों को गुमराह किया जा रहा है और उन्हें बंदूकें थमा दी गई हैं. 

खालिस्तानियों की आलोचना की तो लगे धमकाने, UK में सिख फैमिली को बनाया निशाना

एक वीडियो क्लिप भी सामने आया है कि जो लोग खुद को भारत समर्थक हैं और हिंदू हैं, उन्हें धमकाया गया है. इतना भी सुना है कि भगवान हनुमान स्टिकर लगाने के कारण किसी की कार को नुकसान पहुंचाया गया है. 

UK में सिख रेस्तरां मालिक की कारों में तोड़फोड़

इससे पहले लंदन में एक मामला सामने आया था कि सिख रेस्तरां मालिक ने दावा किया था कि खालिस्तान समर्थकों ने उनकी कारों में तोड़फोड़ की. उन्होंने दावा किया कि खालिस्तान आंदोलन की आलोचना करने को लेकर मई से ही उनके परिवार को सोशल मीडिया पोस्ट में धमकियां मिल रही हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement