पाकिस्तान की गोद में बैठकर आईएसआई के इशारे पर भारत में खालिस्तान मूवमेंट को जिंदा करने की कोशिश कर रहे गोपाल सिंह चावला का एक वीडियो सामने आया है. 5 फरवरी को पाकिस्तान में एक जलसे में गोपाल सिंह चावला भारत के खिलाफ जहर उगला रहा है. पाकिस्तान हर साल 5 फरवरी को कश्मीर सॉलिडेटरी डे मनाता है.
5 फरवरी को पाकिस्तान में एक रैली को संबोधित करते हुए खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला ने कश्मीर, नगालैंड और खालिस्तान की आज़ादी तक की जंग की बात बोली. इसके साथ ही गोपाल सिंह चावला ने 26 जनवरी को दिल्ली में हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर केसरी झंडा फहराने का जिक्र किया.
खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला ने कहा कि भारत, इज़रायल और अमेरिका के दबाव में हाफिज सईद को नज़रबंद किया हुआ है. चावला ने हिंदुओं के खिलाफ टिप्पणी करते हुए PM मोदी के बारे में भी सार्वजनिक रूप से अपशब्द बोले.
कौन है गोपाल सिंह चावला
खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला लंबे वक्त से पाकिस्तान में रह रहा है. नवंबर 2018 में अमृतसर में हुए ग्रेनेड हमले में भी जांच के दौरान उसकी संलिप्तता पाई गई थी. आतंकी हाफिज सईद का करीबी माना जाता है और उसे एक फोटो में हाफिज के साथ देखा गया था.
करतारपुर कॉरिडोर के लिए पाकिस्तान की ओर से बनी वार्ता कमेटी में भी गोपाल सिंह चावला का नाम था. भारत सरकार ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. इसके बाद पाकिस्तान ने खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला को अपनी कमेटी से हटा दिया था. भारत ने चावला के वार्ता कमेटी में होने पर आपत्ति जताई थी.