scorecardresearch
 

किरण बेदी ने पुरानी तस्वीर पोस्ट कर इंदिरा गांधी को किया याद, ये है किस्सा

किरण बेदी को 1975 में ही दिल्ली पुलिस में पहली पोस्टिंग मिली थी और इसी साल 26 जनवरी की परेड में उन्होंने दिल्ली पुलिस के एक सैन्यदस्ते का नेतृत्व किया था.

Advertisement
X
किरण बेदी ने पूर्व प्रधनामंत्री इंदिरा गांधी को किया याद (फोटो- ट्विटर)
किरण बेदी ने पूर्व प्रधनामंत्री इंदिरा गांधी को किया याद (फोटो- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का 103वां जन्मदिन आज
  • किरण बेदी ने इंदिरा गांधी के साथ तस्वीर की साझा

प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 103वें जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर नमन. वहीं पूर्व आईपीएस अफसर किरण बेदी ने पूर्व प्रधानमंत्री के साथ अपनी एक पुरानी फोटो साझा करते हुए उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की है. किरण बेदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मैम... आप मेरी प्रेरणा रही हैं. साल 1975 में गणतंत्र दिवस के मौके पर मैंने राजपथ पर होने वाली परेड को लीड किया था, जिसके बाद आपने मुझे सुबह के नाश्ते पर आमंत्रित किया था. यह इतिहास था.'   

Advertisement

किरण बेदी को 1975 में ही दिल्ली पुलिस में पहली पोस्टिंग मिली थी और इसी साल 26 जनवरी की परेड में उन्होंने दिल्ली पुलिस के एक सैन्यदस्ते का नेतृत्व किया था. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी इस बात से खुश थीं कि पुलिस के एक दस्ते का नेतृत्व एक लड़की कर रही है, जिसमें उनके अलावा सभी पुरुष थे. किरण बेदी ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला अफसर रहीं. इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी की परेड के अगले दिन उन्हें नाश्ते पर आमंत्रित किया था.

देखें: आजतक LIVE TV

प्रधानमंत्री की कार का चालान

किरण बेदी का जब भी जिक्र होता है तो एक किस्सा लोगों के जहन में जरूर याद आता है. दरअसल कई जगह ऐसा दावा किया गया है कि किरण बेदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कार का चालान काट दिया था. लेकिन यह दावा पूरी तरह सही नहीं है. किरण बेदी ने एक इंटरव्यू में खुद ही कहा था कि गाड़ी उठाना या उसका चालान करना किसी डीसीपी का काम नहीं होता. यह मामला 1982 का है. जब दिल्ली पुलिस ने क्रेन का इस्तेमाल कर गलत जगह में खड़ी प्रधानमंत्री हाउस की एक गाड़ी को उठा लिया था.  

Advertisement

किरण बेदी के मुताबिक उस गाड़ी को सब-इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने उठाया था जो बाद में दिल्ली पुलिस के एसीपी के तौर पर रिटायर हुए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मुझे जब पता लगा कि निर्मल सिंह ने ऐसा किया, तो मैंने कहा था कि मैं इस पुलिस कर्मी को अवॉर्ड देना चाहूंगी, जिसने साहस दिखाते हुए अपनी ड्यूटी पूरी की. मगर किरण बेदी ने माना कि डीसीपी होने के कारण उन्होंने अपने जूनियर अफसर का बचाव किया था और उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने दी थी.

इंदिरा गांधी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थीं. इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंचीं और 31 अक्टूबर 1984 को पद पर रहते हुए ही उनकी हत्या कर दी गई थी. 

इंदिरा गांधी सक्रिय राजनीति में अपने पिता जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद आईं. उन्होंने प्रथम बार प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में सूचना और प्रसारण मंत्री का पद संभाला.  शास्त्री के निधन के बाद  वह देश की तीसरी प्रधानमंत्री चुनी गईं. इंदिरा गांधी को वर्ष 1971 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था.   


Advertisement
Advertisement