scorecardresearch
 

बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी, कन्हैयालाल के परिवार को दी थी आर्थिक मदद

राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी मिली है. सांसद ने कुछ दिन पहले ही कन्हैयालाल के परिवार की आर्थिक मदद की थी.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा
बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैं इस प्रकार की धमकियों से डरने वाला नहीं- मीणा
  • राजनीतिक शक्तियों की पोल खोलता रहूंगा- मीणा

राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी मिली है. किसी कादिल अली नाम के शख्स ने ये धमकी वाला पत्र भेजा है. सांसद की तरफ से इस धमकी की जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गृहमंत्री अमित शाह को दे दी गई है.

Advertisement

इस पूरी घटना पर बीजेपी सांसद ने दावा कर दिया है कि क्योंकि उनकी तरफ से उदयपुर में मारे गए कन्हैयालाल के परिवार की मदद की गई थी, इसलिए उन्हें जान से मारने की बात हो रही है. ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि उदयपुर में जेहादियों का शिकार बने कन्हैयालाल जी के परिवार को एक महीने का वेतन देना किसी कादिर अली नाम के जेहादी को रास नहीं आया है. उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी है, जिस पर कार्रवाई के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को पत्र लिखा है. मैं इस प्रकार की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं. मैं लगातार जेहादियों और इन्हें संरक्षण देने वाली राजनीतिक शक्तियों की पोल खोलता रहूंगा. चाहे मेरी जान ही क्यों न चली जाए.

अभी तक पुलिस ने आरोपी कादिल अली को गिरफ्तार नहीं किया है. शिकायत के आधार जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन कोई बयान जारी नहीं किया गया. वैसे इससे पहले भी कई लोगों को सिर्फ इसलिए जान से मारने की धमकी मिली है क्योंकि उन्होंने नूपुर शर्मा या फिर कन्हैयालाल के समर्थन में बात कही. कुछ दिन पहले एक नाबालिग को भी जान से मारने की धमकी मिली थी, जब उसने केमिस्ट उमेश कोल्हे के समर्थन में ट्वीट किया था.

Advertisement

इसी तरह कन्हैयालाल की हत्या भी सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि उसके बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट की थी. अमरावती में उमेश कोल्हे को भी नूपर का समर्थन करने का खामियाजा भुगतना पड़ा था. अब धमकी वाली लिस्ट में राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का नाम जुड़ गया है. वे डरने या झुकने के लिए तैयार नहीं हैं, ऐसे में शिकायत दर्ज करवा कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement