राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी मिली है. किसी कादिल अली नाम के शख्स ने ये धमकी वाला पत्र भेजा है. सांसद की तरफ से इस धमकी की जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गृहमंत्री अमित शाह को दे दी गई है.
इस पूरी घटना पर बीजेपी सांसद ने दावा कर दिया है कि क्योंकि उनकी तरफ से उदयपुर में मारे गए कन्हैयालाल के परिवार की मदद की गई थी, इसलिए उन्हें जान से मारने की बात हो रही है. ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि उदयपुर में जेहादियों का शिकार बने कन्हैयालाल जी के परिवार को एक महीने का वेतन देना किसी कादिर अली नाम के जेहादी को रास नहीं आया है. उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी है, जिस पर कार्रवाई के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को पत्र लिखा है. मैं इस प्रकार की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं. मैं लगातार जेहादियों और इन्हें संरक्षण देने वाली राजनीतिक शक्तियों की पोल खोलता रहूंगा. चाहे मेरी जान ही क्यों न चली जाए.
अभी तक पुलिस ने आरोपी कादिल अली को गिरफ्तार नहीं किया है. शिकायत के आधार जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन कोई बयान जारी नहीं किया गया. वैसे इससे पहले भी कई लोगों को सिर्फ इसलिए जान से मारने की धमकी मिली है क्योंकि उन्होंने नूपुर शर्मा या फिर कन्हैयालाल के समर्थन में बात कही. कुछ दिन पहले एक नाबालिग को भी जान से मारने की धमकी मिली थी, जब उसने केमिस्ट उमेश कोल्हे के समर्थन में ट्वीट किया था.
इसी तरह कन्हैयालाल की हत्या भी सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि उसके बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट की थी. अमरावती में उमेश कोल्हे को भी नूपर का समर्थन करने का खामियाजा भुगतना पड़ा था. अब धमकी वाली लिस्ट में राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का नाम जुड़ गया है. वे डरने या झुकने के लिए तैयार नहीं हैं, ऐसे में शिकायत दर्ज करवा कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.