scorecardresearch
 

'पड़ोसी देश भी लौटा देता है जवान', किसान मोर्चा ने पुलिस से पूछा- कहां हैं लापता किसान?

दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान लापता किसानों को लेकर तमाम संगठनों ने चिंता जाहिर की है. इस संबंध में किसान एकता मोर्चा ने लीगल कमेटी का गठन किया है. किसान मोर्चा ने लापता किसानों के लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार बताया. समिति ने कहा कि पड़ोसी देश भी सीमा पार कर जाने वाले सैनिकों को लौटा देता है, लेकिन दिल्ली पुलिस लापता किसानों के बारे में छिपा रही है.

Advertisement
X
किसानों के धरना स्थल पर तैनात दिल्ली पुलिस के जवान (फोटो-PTI)
किसानों के धरना स्थल पर तैनात दिल्ली पुलिस के जवान (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लापता किसानों को लेकर चिंतित
  • किसानों ने लीगल कमेटी बनाई है

दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान लापता किसानों को लेकर तमाम संगठनों ने चिंता जाहिर की है. इस संबंध में किसान एकता मोर्चा ने लीगल कमेटी का गठन किया है. किसान मोर्चा ने लापता किसानों के लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार बताया. समिति ने कहा कि पड़ोसी देश भी सीमा पार कर जाने वाले सैनिकों को लौटा देता है, लेकिन दिल्ली पुलिस लापता किसानों के बारे में छिपा रही है.

Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद प्रेम सिंह भंगू ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही. उन्होंने बताया कि बैठक में 26 जनवरी को क्या हुआ था, इसे लेकर विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर साजिश का आरोप लगाया. प्रेम सिंह भंगू ने कहा कि यह साजिश थी कि ट्रैक्टर परेड को उस रास्ते से नहीं जाने दिया गया जो रूट उसके लिए तय था बल्कि वो रास्ता खोल दिया गया जो लाल किला की तरफ जाता है. इसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है. 

किसान मोर्चा ने कहा कि इससे दिल्ली पुलिस को नौजवान किसानों के खिलाफ केस दर्ज करने का मौका मिल गया. हमने लीगल कमेटी का गठन किया है ताकि मामलों को देखा जा सके और लापता युवकों का पता लगाया जा सके.
 
प्रेम सिंह भंगू, बीबी राजिंदर कौर और अन्य लोग लीगल कमेटी के सदस्य हैं. प्रेम सिंह भंगू ने कहा कि हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली के गृह मंत्री और जल बोर्ड के अध्यक्ष राघव चड्ढ़ा से बात की है. हमने अपनी चिंता से उन्हें वाकिफ कराया कि किसान आंदोलन के बारे में गलत सूचना फैलाई जा रही है.  

Advertisement

प्रेम सिंह भंगू ने कहा कि कई लोग लापता हैं, उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. मुमकिन है कि उन्हें गलत तरीके से हिरासत में रखा गया हो. हम इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हैं. पुलिस हमें परेशान कर रही है. पानी की सप्लाई और इंटरनेट बंद कर दिया है. लोगों को आने-जाने से रोका जा रहा है. किसान मोर्चा ने कहा कि हमारी लीगल टीम ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है. अभी बहुत अधिक काम करना है. 

देखें: आजतक LIVE TV

राजिंदर सिंह दीप सिंह वाला ने कहा कि हम दिल्ली के सीएम और उनके सहयोगियों से मिले हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस उनके नियंत्रण में नहीं है, लेकिन दिल्ली की जेलें उनके अधिकार क्षेत्र में आती हैं. दिल्ली सरकार के रिकॉर्ड के मुताबिक 135 लोगों को तिहाड़ जेल में रखा गया है. दिल्ली सरकार ने उन सभी लोगों की पूरी लिस्ट मुहैया कराई है जो जेल में हैं.

राजिंदर सिंह दीप सिंह वाला ने कहा कि हमने दिल्ली के सीएम से अनुरोध किया है कि जो किसान जेल में हैं उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि हमारे जासूस या सैनिक सीमा पार करके चले जाते हैं तो पड़ोसी देश उन्हें लौटा देता है. लेकिन यहां पुलिस अपने ही किसानों के बारे में छिपा रही है. हम किसानों को खोज निकालने के लिए हर मुमकिन प्रयास करेंगे.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement