scorecardresearch
 

कोलकाता के अस्पताल में आग लगने से बिजली सप्लाई बंद हुई तो डॉक्टर्स ने टॉर्च की रोशनी में की किडनी सर्जरी

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कोलकाता मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में आग लगने की वजह से बिजली आपूर्ति बंद हुई तो डॉक्टर्स ने मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में ही किडनी का ऑपरेशन किया. डॉक्टर्स के मुताबिक ऑपरेशन बीच में रोकना और भी खतरनाक हो सकता था.

Advertisement
X
मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में हुआ किडनी का ऑपरेशन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में हुआ किडनी का ऑपरेशन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक मरीज की किडनी का ऑपरेशन चल रहा था. डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ऑपरेशन थिएटर में मरीज का ऑपरेशन करने पहुंचे थे. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. डॉक्टर्स ने ऑपरेशन करना शुरू भी कर दिया कि इतने में ही बिजली चली गई. डॉक्टर्स के मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन करने का मामला सामने आया है.

Advertisement

मामला कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (केएमसीएच) का है. बताया जाता है कि कोलकाता के केएमसीएच में मंगलवार की दोपहर एक मरीज की किडनी का ऑपरेशन होना था. तय समय पर मेडिकल स्टाफ के साथ डॉक्टर्स भी ऑपरेशन थिएटर पहुंच गए. ऑपरेशन थिएटर में मरीज को भी लाया गया और डॉक्टर्स ने ऑपरेशन शुरू भी कर दिया.

इसी बीच अचानक हॉस्पिटल की बिल्डिंग में आग लग गई. केएमसीएच हॉस्पिटल की बिल्डिंग में आग सर्वर रूम से लगी थी. सर्वर रूम में आग लगने के बाद पूरे हॉस्पिटल की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. ऑपरेशन के दौरान बत्ती गुल हो गई और ऑपरेशन थिएटर में घुप्प अंधेरा छा गया. ऑपरेशन के बीच बत्ती गुल हो जाने से वहां मौजूद डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ में हड़कंप मच गया.

डॉक्टर्स ने मोबाइल फोन की रोशनी में ही ऑपरेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला लिया. डॉक्टर्स और वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ ने अपने-अपने मोबाइल फोन की बत्ती जलाई और उसी की रोशनी में किडनी का ऑपरेशन पूरा किया. मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर्स ने किडनी के ऑपरेशन को अंजाम दिया.

Advertisement

ऑपरेशन करने वाली टीम में शामिल डॉक्टर ने क्या कहा

बिजली गुल होने के बाद मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में किडनी के ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में शामिल रहे एक डॉक्टर से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बात की. पीटीआई के मुताबिक डॉक्टर ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि ऑपरेशन थिएटर में बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी. अगर हम ऑपरेशन को बीच में ही रोक देते तो ये मरीज के लिए और भी खतरनाक होता.

पीटीआई के मुताबिक डॉक्टर ने मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में किडनी का ऑपरेशन करने वाली मेडिकल टीम का हिस्सा रहे डॉक्टर ने साथ ही ये भी कहा कि हम कोई श्रेय नहीं लेना चाहते. गौरतलब है कि मंगलवार की दोपहर केएमसीएच हॉस्पिटल के सर्वर रूम में आग लग गई थी. इसकी वजह से अस्पताल की बिजली आपूर्ति बाधित हुई.

फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि जैसे ही केएमसीएच हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिली, फायर ब्रिगेड ने तत्काल दमकल की गाड़ियां मौके की ओर रवाना कर दी थीं. पुलिस के मुताबिक दमकल की छह गाड़ियों ने करीब घंटेभर में आग पर काबू पा लिया था. पुलिस के मुताबिक आग किस वजह से लगी, इसका पता नहीं चल सका है. इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आग लगने की वजह पता करने के लिए जांच की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement