scorecardresearch
 

Greater Noida में रहते हैं तो TRACK ऐप से जानें, कितनी देर में आपके पास आएगी लोकल बस

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सभी 10 बसों में जीपीएस लगवाया है. प्ले स्टोर के जरिए अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
सभी 10 बसों में ग्रेनो प्राधिकरण ने लगवाया जीपीएस. (फाइल)
सभी 10 बसों में ग्रेनो प्राधिकरण ने लगवाया जीपीएस. (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सभी 10 बसों में ग्रेनो प्राधिकरण ने लगवाया GPS
  • प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में कर सकते हैं डाउनलोड

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा  में लोकल बस आपके पास कितनी देर में पहुंचेगी, यह जानकारी अब आप मोबाइल ऐप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं.  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सभी लोकल बसों में जीपीएस लगवा दिया है. उसे "ट्रैक" नाम के ऐप से कनेक्ट कर दिया है. इससे आप बसों के आने-जाने का सटीक टाइम पता कर सकते हैं.

Advertisement

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और रोडवेज की संयुक्त पहल से बीते छह जनवरी को स्थानीय बस सेवा शुरू की गई है. ग्रेटर नोएडा के पांच रूटों पर स्थानीय बस सेवा शुरू हुई है. पहला रूट कासना बस डिपो से ननुआ का राजपुर तक वाया सिरसा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दफ्तर, तिलपता चौक, सूरजपुर, एलजी चौक और परी चौक है.

इस रूट की पहली बस सुबह 6.15 बजे से चलती है. इसके बाद 9.45 बजे और फिर 13.15 बजे चलती है. दूसरा रूट ग्रेटर नोएडा डिपो से ननवा का राजपुर वाया सिरसा, ग्रेटर  नोएडा प्राधिकरण का दफ्तर, तिलपता चौक, किसान चौक, सूरजपुर, एलजी चौक और परी चौक है. इस रूट की पहली बस डिपो से 6.30 बजे चलती है. इसके बाद 10.45 बजे चलती है.  तीसरा रूट कासना बस डिपो से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व जगत फार्म होते हुए ग्रेटर नोएडा डिपो तक है.

Advertisement

इस रूट की पहली बस डिपो से 8.30 बजे, 9.45 बजे, 11 बजे, 12.15 बजे, 13.30 बजे,  14.45 बजे, 16 बजे, 17.15 बजे चलती है. चौथा रूट ग्रेटर नोएडा डिपो से वाया घरबरा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण होते हुए ग्रेटर नोएडा डिपो तक है. इस रूट पर डिपो से पहली बस सुबह 7 बजे, 9.15 बजे, 11.30 बजे, 13.45 बजे और फिर 16.00 बजे चलती है. पांचवां रूट ग्रेटर नोएडा से हिंडन ब्रिज व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण होते हुए वापस ग्रेटर नोएडा डिपो तक है. इस रूट की पहली बस सुबह 7.45 बजे और फिर 11.45 बजे चलती है. 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर स्थानीय बस सेवा के प्रभारी सलिल यादव ने सभी 10 बसों में जीपीएस लगवा दिया गया है. यात्रियों को इन बसों की सही लोकेशन व टाइमिंग पता चल सके, इसके लिए प्राधिकरण ने ट्रैक नाम से ऐप तैयार कराया है. इसे आप प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं. इसका लिंक आईओएस व आईफोन के लिए  

https://apple.co/3Lh4Ynb और एंड्रॉयड फोन के लिए https://bit.ly/36p66Gs है. यात्रियों के लिए यूजर आईडी GNIDAlocalbus  और  पासवर्ड vt4india है. इसके जरिए आप बसों के आने-जाने का सही समय आसानी से पता कर सकते हैं. सलिल यादव का कहना है कि इस ऐप के जरिए यात्री बसों का समय देखकर बस स्टॉप पर पहुंचेंगे. इससे यात्रियों का समय बचेगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement