scorecardresearch
 

Delhi: बीटिंग द रिट्रीट और कुछ दूरी पर IED ब्लास्ट- एक साल बाद केस का अंजाम क्या हुआ? पढ़िए ये रिपोर्ट

संसद भवन के पास चल रहा था बीटिंग द रिट्रीट का प्रोग्राम और कुछ दूरी पर इजरायल एंबेसी के पास IED ब्लास्ट की गूंज से मच गया था हड़कंप- एक साल बाद केस का अंजाम क्या हुआ? पढ़िए ये रिपोर्ट...

Advertisement
X
दिल्ली इजरायल एंबेसी ब्लास्ट केस एक साल बाद भी नहीं सुलझा.
दिल्ली इजरायल एंबेसी ब्लास्ट केस एक साल बाद भी नहीं सुलझा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इजरायली दूतावास के बाहर हुआ था ब्लास्ट
  • जांच एजेंसियों को मिले थे दो संदिग्धों के फुटेज

दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर कम तीव्रता वाले विस्फोट का केस एक साल बाद भी नहीं सुलझ पाया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले में 2 संदिग्धों पर 10-10 लाख रुपए का इनाम रखा है. पिछले साल राजपथ पर बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान हुए इस धमाके की गूंज से हड़कंप तो मचा ही, साथ ही देश के सुरक्षा तंत्र को भी तगड़ा झटका लगा था. पढ़िए, एक साल बाद इस केस का अंजाम क्या हुआ? 

Advertisement

तारीख: 29 जनवरी, साल: 2021, समय: शाम 5 बजे. संसद भवन के करीब 'बीटिंग द रिट्रीट' का कार्यक्रम चल रहा था. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत तमाम नामचीन लोग प्रोग्राम में मौजूद थे, सेना की अलग अलग धुन बज रही थी और पूरा देश इन धुनों में झूम रहा था. उसी दौरान नई दिल्ली इलाके में मौजूद इजरायल एंबेसी के पास आईईडी ब्लास्ट से हड़कंप मच गया. धमाके की गूंज से नई दिल्ली इलाके की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो गए. हालांकि, ब्लास्ट से कोई शख्स घायल नहीं हुआ था, सिर्फ नजदीक खड़ी कार और आसपास के घरों के शीशे टूट गए थे. फोरेंसिक साइंस  लैब ( FSL) ने अपनी रिपोर्ट में इसे लो इंटेसिटी का ब्लास्ट बताया था.

धमकी भरा लेटर भी छोड़ा था

धमाके के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की कई टीम, एनएसजी, आईबी समेत तमाम एजेंसियां मौके पर पहुंची थीं. स्पेशल सेल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. जहां आईईडी ब्लास्ट हुआ था, ठीक उसी जगह पर इजरायल और इजरायली दूतावास के राजदूत को आने वाले दिनों के अंजाम भुगतने की धमकी भरा लेटर भी बरामद हुआ था. 

Advertisement

2 संदिग्ध दिखे 

मौका-ए-वारदात के आसपास एक किलोमीटर तक के तमाम रूट के सीसीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. 3 से 4 दिन तक एक-एक सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर स्पेशल सेल की टीम को 2 संदिग्ध आईईडी रखते हुए दिखाई दिए. दोनों संदिग्धों ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था, जिससे उनकी ठीक-ठीक पहचान नहीं हो पा रही थी.

इजरायल एंबेसी के पास IED ब्लास्ट की गूंज से हड़कंप मच गया था.

स्पेशल सेल ने दोनों संदिग्धों के रूट को फॉलो करने वाले एक-एक लोकेशन के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिससे पता चला कि दोनों ऑटो पकड़कर वारदात वाली जगह पहुंचे थे. लिहाजा दिल्ली के तकरीबन 400 से ज्यादा ऑटो की जांच की गई और उनके ड्राइवरों से पूछताछ की गई.

10 लाख रुपए देने का ऐलान

400 ऑटो ड्राइवर से पूछताछ के बाद एक बारीक लीड जरूर मिली थी, लेकिन वो लीड हमलावरों तक नहीं पहुंचा पाई. बाद में ये केस एनआईए को ट्रांसफर हो गया. जांच एजेंसी ने सीसीटीवी में दिख रहे दोनों संदिग्धों की फोटो रिलीज करते हुए उनका नाम, पता, पहचान बताने वाले को 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया था.

नतीजा जीरो रहा

जिस दिन धमाका हुआ था उसके दूसरे दिन टेलीग्राम (Telegram) पर एक नए नवेले नाम के आतंकी संगठन के हवाले से धमाके की जिम्मेदारी ली गई थी, जिसकी दिल्ली के तिहाड़ जेल तक पहुंची थी, लेकिन नतीजा जीरो रहा. 

Advertisement

लद्दाख इलाके से 4 लड़के गिरफ्तार

एनआईए को केस भले ही ये केस ट्रांसफर हो गया था, लेकिन इस मामले की पड़ताल दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने जारी रखी और एक दिन एक इनपुट पर कारगिल लद्दाख इलाके से 4 लड़कों को शक की बिनाह पर गिरफ्तार किया गया और प्रोडक्शन वारंट पर दिल्ली पूछताछ के लिए लाया गया.

दिल्ली में किराए का कमरा लेकर रहते थे

दरअसल, जांच में पता चला थी कि ये चारों लड़के दिल्ली में किराए का कमरा लेकर रहते थे और धमाके के वक्त सभी के मोबाइल फोन बंद था, और धमाका होने के कुछ दिन बाद ही दोनों दिल्ली से गायब हो गए थे. हालांकि, लंबी पूछताछ में इन चारों का धमाके से सीधा कनेक्शन नहीं मिल सका और न ही स्पेशल सेल की टीम को कोई ठोस सबूत हाथ लगे. 

चारों का ब्रेन मैपिंग टेस्ट

यहां तक कि दिल्ली पुलिस ने एम्स (AIIMS) में चारों का ब्रेन मैपिंग टेस्ट भी करवाया था, उसमें सभी को क्लीन चिट मिली. लिहाजा गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया और क्लोजर रिपोर्ट फाइल की गई. एक साल बाद भी देश के संवेदनशील इलाके में हुए धमाके का केस पूरी तरह अनसुलझा है और धमाके की गूंज जांच एजेंसियों के अफसरों के कानों में अनसुलझे सवाल की तरह अब भी गूंज रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement