scorecardresearch
 

DU से पॉलिटिकल साइंस, UK से इंटरनेशनल रिलेशन की ली डिग्री... महबूबा मुफ्ती की बेटी जो J-K विधानसभा चुनाव से करने जा रहीं सियासी डेब्यू

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (37) साउथ कश्मीर के बिजबेहड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. सोमवार को इसका ऐलान हो गया है. पार्टी की तरफ से आगामी चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की जो सूची जारी की गई है उसमें इल्तिजा मुफ्ती का नाम भी शामिल है. बिजबेहड़ा मुफ्ती परिवार का पारंपरिक गढ़ माना जाता है. 

Advertisement
X
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (फाइल फोटो)
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपना चुनावी डेब्यू करने जा रही हैं. इल्तिजा, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पारंपरिक पारिवारिक गढ़ बिजबेहड़ा से चुनाव लड़ेंगी. पीडीपी के राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाली इल्तिजा, पार्टी प्रमुख की मीडिया सलाहकार के रूप में काम कर रही हैं. 

Advertisement

क्या महबूबा मुफ्ती नहीं लड़ेंगी चुनाव?
पीडीपी के सूत्रों के अनुसार, महबूबा मुफ्ती अपनी राजनीतिक विरासत अब बेटी को सौंपने की दिशा में पहल कर रही हैं. कहा जा रहा है कि महबूबा अब मेंटर की भूमिका निभाएंगी और वह इस बार खुद विधानसभा चुनाव लड़ने से दूरी बनाएंगी. ऐसे में जब इल्तिजा मुफ्ती, जो कि भविष्य में पीडीपी की कर्णधार हो सकती हैं, जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें. 

बिजबेहड़ा से उम्मीदवार हैं इल्तिजा
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (37) साउथ कश्मीर के बिजबेहड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. सोमवार को इसका ऐलान हो गया है. पार्टी की तरफ से आगामी चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की जो सूची जारी की गई है उसमें इल्तिजा मुफ्ती का नाम भी शामिल है. बिजबेहड़ा मुफ्ती परिवार का पारंपरिक गढ़ माना जाता है. 

Advertisement

DU से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट
बात करें इल्तिजा मुफ्ती की तो वह दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक और यूनाइटेड किंगडम के वारविक विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर डिग्री हासिल कर चुकी है. इल्तिजा पहली बार तब सुर्खियों में आईं जब उन्हें अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद महबूबा मुफ्ती की हिरासत के दौरान मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया था. अगस्त 2019 में, जब पूरे कश्मीर में संचार साधनों पर रोक लगी हुई थी, तब इल्तिजा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक साहसिक पत्र लिखकर पूछा था कि उन्हें अपने श्रीनगर स्थित आवास में क्यों नजरबंद रखा गया था.

कब आईं सुर्खियों में?
इल्तिजा को घाटी से बाहर जाने की अनुमति दी गई, जहां उन्होंने अपनी मां से मिलने की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जो अंततः उन्हें मिल गई. महबूबा मुफ्ती की रिहाई के बाद, इल्तिजा को उनकी मीडिया बातचीत और बैठकों में उनके साथ देखा गया. जून 2022 में, इल्तिजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर “आपकी बात इल्तिजा के साथ” नाम से एक पाक्षिक वीडियो संवाद सीरीज शुरू की, जिसमें वह जम्मू-कश्मीर के लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों और निर्णयों पर बात करती हैं.

पासपोर्ट मामले में भी सुर्खियों में आई थीं
इल्तिजा, दो बहनों में बड़ी हैं. उन्हें उनकी मां मुफ्ती ने अकेले पाला, क्योंकि उनके पिता जावेद इकबाल शाह, जो एक व्यवसायी और कुछ समय के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता थे, परिवार से अलग हो गए थे. इल्तिजा की छोटी बहन श्रीनगर में एक पब्लिक रिलेशंस प्रोफेशनल हैं. 2023 में, इल्तिजा ने अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण को लेकर अधिकारियों से संघर्ष किया. उनका पासपोर्ट 2 जनवरी को समाप्त हो गया था, और उन्होंने 8 जून, 2022 को नया पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था. 

Advertisement

चुनावी मैदान पर टिकी सभी की नजरें
हालांकि, श्रीनगर के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) ने उन्हें नया पासपोर्ट जारी नहीं किया. इसके बाद इल्तिजा ने फरवरी 2023 में जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आरपीओ को पासपोर्ट नवीनीकरण का निर्देश देने की मांग की. उन्होंने पुलिस प्रशासन को सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के लिए भी लिखा. अंततः, आरपीओ ने सीआईडी की प्रतिकूल सत्यापन रिपोर्ट के बावजूद, जिसे “टॉप सीक्रेट” के रूप में वर्गीकृत किया गया था, अप्रैल 2023 में उन्हें पासपोर्ट जारी कर दिया. इल्तिजा मुफ्ती का राजनीतिक सफर अब एक नए मोड़ पर है, और उनके आगामी चुनावी पदार्पण पर सभी की नजरें टिकी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement