scorecardresearch
 

फॉर्म भरा लेकिन छोड़ दी 12वीं की परीक्षा, मोदी सरकार 3.0 में शामिल राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे को जानें

सतीशचंद्र दुबे बिहार से राज्यसभा सांसद हैं. वह 2019 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे और जुलाई 2022 में वह फिर से चुनकर राज्यसभा पहुंचे. उन्हें इस बार मोदी सरकार 3.0 मंत्रिमंडल में भी शामिल किया है. सतीशचंद्र को कोयला मंत्रालय में राज्य मंत्री और खान मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. वह 2014 से 2019 के बीच बिहार के वाल्मिकी नगर से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं.

Advertisement
X
मोदी सरकार 3.0 में शामिल राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे
मोदी सरकार 3.0 में शामिल राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे

दिल्ली में रविवार को मोदी सरकार 3.0 ने शपथ ग्रहण की. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. नई एनडीए सरकार में इस बार कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. बिहार से राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे ने भी इस बार मंत्रिपद की शपथ ली है. उन्हें कोयला मंत्रालय में राज्य मंत्री और खान मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.आइए जानते हैं सतीशचंद्र दुबे का सियासी सफर...       

Advertisement

सतीशचंद्र दुबे बिहार से राज्यसभा सांसद हैं. वह 2019 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे और जुलाई 2022 में दोबारा चुनकर राज्यसभा पहुंचे. वह 2014 से 2019 के बीच बिहार के वाल्मिकी नगर से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. सतीशचंद्र दुबे 2005 से 2014 के बीच तीन बार बिहार विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: 'पीएम ने आपका नाम...', कुछ ऐसा होता है शपथ से पहले 'मंत्री' को मिलने वाला इन्विटेशन लेटर

10वीं तक की पढ़ाई

सतीशचंद्र दुबे का जन्म 2 मई 1975 में बिहार के बेतिया जिले में हुआ था. मूल रूप से किसान परिवार के सतीशचंद्र ने नरकटियागंज से 10वीं यानी मैट्रिक तक पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज में इंटरमीडियट में एडमिशन लिया, लेकिन परीक्षा नहीं दी थी. उनके पिता का नाम इंद्रजीत दुबे और माता पासपति देवी हैं. उनकी पत्नी अल्का कुमारी से उन्हें एक बेटी है जिसका नाम विजयलक्ष्मी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या होते हैं CCS मंत्रालय? जिनका पोर्टफोलियो चाह रहे थे नीतीश-नायडू... लेकिन BJP ने किया इनकार

2014 में बने थे सांसद

सतीशचंद्र दुबे वाल्मीकि नगर निर्वाचन क्षेत्र से साल 2014 में 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे. एक सितंबर 2014 को उन्हें श्रम संबंधी स्थायी समिति, ऊर्जा मंत्रालय सलाहकार समिति का सदस्य सहित नई एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement