scorecardresearch
 

कोलकाता: मार्च निकालने पर अड़े BJP कार्यकर्ताओं और पुलिस में भिड़ंत, पत्थरबाजी और लाठीचार्ज

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गुरुवार को पुलिस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जवाब में कोलकाता पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

Advertisement
X
प्रदर्शन करते बंगाल बीजेपी के नेता
प्रदर्शन करते बंगाल बीजेपी के नेता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोलकाता में युवा मोर्चा के मार्च के दौरान झड़प
  • बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर की पत्थरबाजी
  • पुलिस ने लाठीचार्ज-वाटर कैनेन का किया इस्तेमाल

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गुरुवार को पुलिस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. दरअसल, बीजेपी युवा मोर्चा ने आज नाबन्नान (राज्य सचिवालय) तक मार्च निकालने की तैयारी की थी. पुलिस ने हाबड़ा ब्रिज और विद्यासागर सेतु को बंद कर दिया. इसके साथ ही जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी.

Advertisement

कोलकाता पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बीजेपी ने अपना मार्च शुरू किया, जिसे रोकने के लिए तमाम इंतजाम धरे रह गए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जवाब में कोलकाता पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद भगदड़ मच गई. बीजेपी कार्यकर्ता पीछे हटने लगे.

प्रदर्शन करते बीजेपी कार्यकर्ता (फोटो-Probir Biswas)

इस झड़प में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू बनर्जी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए. पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध के रूप में टायर में आग लगा दी. बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान अर्जुन सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, लॉकेट चटर्जी और मुकुल रॉय जैसे नेता मौके पर मौजूद थे. 

प्रदर्शन करते बीजेपी कार्यकर्ता (फोटो-Probir Biswas)

कानून-व्यवस्था की स्थिति समेत सात सूत्री मांगों को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आज चार क्षेत्रों से नबान्ना स्थित राज्य सचिवालय तक एक मार्च निकालने का फैसला किया. नवनियुक्त भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी हावड़ा मैदान में आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

Advertisement
प्रदर्शन करते बीजेपी कार्यकर्ता (फोटो-Probir Biswas)

बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी की बंगाल में यह स्थिति है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपने बल का इस्तेमाल हमारे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए कर रही है, जो शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आयोजन कर रहे थे. 

प्रदर्शन करते बीजेपी कार्यकर्ता (फोटो-Probir Biswas)

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हावड़ा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों पर बम फेंका और ईंट-पत्थर बरसाए. हमें सुनिश्चित करना था कि कानून और व्यवस्था बनी रहे. 

 

Advertisement
Advertisement