scorecardresearch
 

सड़क हादसे में तीन जख्मी, घर में मिलीं तीन लाशें... कोलकाता की बिजनेसमैन फैमिली में मास सुसाइड की जांच में जुटी पुलिस!

कोलकाता में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के छह सदस्यों से जुड़ा रहस्य पुलिस के लिए पहेली बन गया है. घर में तीन महिलाओं के शव मिले, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य हादसे में घायल हुए. पता चला कि घायलों ने खुदकुशी की नीयत से अपनी कार को मेट्रो पिलर से टकरा दिया था. पुलिस अब गहराई से जांच कर रही है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है या फिर इसके पीछे कोई और साजिश है.

Advertisement
X
मास सुसाइड पैक्ट की जांच में जुटी पुलिस. (Photo: AI)
मास सुसाइड पैक्ट की जांच में जुटी पुलिस. (Photo: AI)

कोलकाता के टैंगरा इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया. यहां एक ही परिवार के छह सदस्यों से जुड़ी एक दर्दनाक घटना उजागर हुई. तीन लोग सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल मिले, जबकि उनके घर में तीन शव बरामद हुए. पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या कुछ और राज छिपा है.

Advertisement

दरअसल, कोलकाता के रूबी इलाके में एक तेज रफ्तार कार मेट्रो के पिलर से टकरा गई. इस हादसे में प्रणय डे, उनके भाई प्रसून और एक 16 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए. इन सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने जब इन घायलों से पूछताछ शुरू की तो मामला और भी रहस्यमय हो गया.

प्रणय डे ने पुलिस को बताया कि यह सिर्फ एक एक्सीडेंट नहीं, बल्कि एक सोची-समझी आत्महत्या की कोशिश थी, लेकिन इसके आगे जो खुलासा हुआ, उसने पुलिस को हैरान कर दिया. प्रणय ने बताया कि उनके घर में पहले ही तीन और लोगों ने आत्महत्या कर ली है.

घर का दरवाजा तोड़ा, अंदर तीन शव मिले

प्रणय की इस बात से पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत टैंगरा स्थित उनके घर पहुंची. जब पुलिस वहां पहुंची, तो मुख्य दरवाजे पर ताला लगा था. दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए अधिकारियों ने जो देखा, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jodhpur में सामूहिक आत्महत्या... दो बच्चों को लेकर नहर में कूदे पति-पत्नी, युवक निकल आया तो ट्रेन के आगे कूदा

घर के अंदर तीन महिलाओं के शव अलग-अलग कमरों में पड़े थे. मृतकों में प्रणय डे की पत्नी और परिवार की दो अन्य महिलाएं शामिल थीं, जिनमें एक नाबालिग भी थी. पूरे घर में खून के निशान मौजूद थे, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया.

पुलिस जांच में जुटी, हत्या या आत्महत्या?

कोलकाता पुलिस के अनुसार, मामला आत्महत्या का भी हो सकता है और हत्या का भी. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह फैमिली सुसाइड पैक्ट था या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा.

घटनास्थल पर हत्याकांड की जांच टीम मौजूद है, वहीं अस्पताल में भर्ती तीनों घायलों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. पुलिस वीडियो और लिखित बयान के आधार पर साक्ष्य जुटाने में लगी है. क्या यह कोई पारिवारिक विवाद था, आर्थिक तंगी थी या फिर कोई और वजह? कोलकाता पुलिस हर एंगल से इस केस की जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement