IMA nationwide strike Live Updates: कोलकाता में 8 और 9 अगस्त की रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर से हुई बर्बरता और हैवानियत के बाद इंसाफ और न्याय की गूंज देश के हर कोने में और तेज होती जा रही है. शहर-शहर, सड़क-सड़क डॉक्टर अपने साथी के साथ रेप और हत्या के बाद इंसाफ मांग रहे हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर के बलात्कार और हत्या तथा उसके बाद हुई तोड़फोड़ के विरोध में आज देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है.
आईएमए ने सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए सभी अस्पतालों में गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है. मेडिकल बॉडी ने एक बयान में कहा कि आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और कैजुअल्टी वॉर्ड चालू रहेंगे. इससे पहले दिन में FORDA (फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन) ने भी हड़ताल का ऐलान किया था.
कोलकाता पुलिस ने आरजीकर अस्पताल में हुए रेप व मर्डर कांड को लेकर गैरकानूनी तरीके से होने वाली सभाओं को रोकने के लिए एरिया में बीएनएसएस की धारा 163 ( पहले 144 सीआरपीसी)लागू की है. यह शनिवार से लेकर अगले सात दिनों के लिए लागू हो रही है.
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी का साइकोलॉजिकल टेस्ट किया जाएगा. इसके लिए दिल्ली से CFSL की टीम शनिवार को कोलकाता पहुंची. टीम आरोपी संजय रॉय का टेस्ट करेगी. इस टेस्ट के जरिए CBI की टीम आरोपी के बारे में जानने की कोशिश करेगी और उसकी मनोदशा को समझने का प्रयास किया जाएगा.
1. महामारी रोग अधिनियम 1897 में 2020 के संशोधनों के (हेल्थकेयर पर्सनल और क्लीनिकल संस्थाओं में हिंसा और प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने का निषेध विधेयक-2019) मसौदे में शामिल कर केंद्रीय अधिनियम बने. यह 25 राज्यों को मजबूती प्रदान करेगा.
2. सभी अस्पतालों के सिक्योरिटी प्रोटोकॉल किसी एयरपोर्ट से कम नहीं होने चाहिए. अनिवार्य सुरक्षा अधिकारों के साथ अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करना चाहिए. अस्पतालों में सीसीटीवी, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और प्रोटोकॉल का पालन किया जाए.
3. पीड़िता 36 घंटे की ड्यूटी शिफ्ट कर रही थी, लिहाजा आराम करने के लिए सुरक्षित स्थानों के साथ ही रेस्ट रूम्स की कमी के कारण रेजिडेंट डॉक्टरों के काम करने और रहने की स्थिति में व्यापक बदलाव की जरूरत है.
4. निश्चित समयसीमा के अंदर किसी अपराध की सावधानीपूर्वक और पेशेवर जांच हो, और न्याय मिले.
5. शोकाकुल परिवार को उचित और सम्मानजनक मुआवजा दिया जाए.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर से दरिंदगी के बाद हत्या के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा है. इसमें IMA ने लिखा है कि ''9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज की पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा के साथ ड्यूटी के दौरान बेरहमी से रेप के बाद हत्या कर दी गई. इस घटना ने मेडिकल बिरादरी और पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. 15 अगस्त को अस्पताल में भीड़ ने तोड़फोड़ की, जिसमें घटनास्थल समेत अस्पताल के कई हिस्सों में तोड़फोड़ हुई. पेशे की प्रकृति के कारण डॉक्टर, विशेष रूप से महिला डॉक्टर हिंसा की चपेट में आती हैं. अस्पतालों और परिसरों के अंदर डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना अधिकारियों का काम है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना ने अस्पताल में हिंसा को सामने ला दिया है.''
कोलकाता में हुए रेप और हत्या के मामले पर मिलिंद देवड़ा ने कहा, "कोलकाता की घटना बेहद दर्दनाक है. मुझे उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. जब तक कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक इस देश में महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी."
इंडियन मेडिकल असोसिएशन ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी व हत्या को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहा है. IMA ने शनिवार को हड़ताल की घोषणा की थी. सरकार से इस मामले को लेकर समिति गठित करने की मांग की गई है. वहीं IMA ने यह भी कहा कि विरोध अभी खत्म नहीं हुआ है.
14 अगस्त की रात आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के संबंध में अब तक 30 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दो और संदिग्धों की पहचान हुई है. कोलकाता पुलिस ने X पर पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है. लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद भी किया है.
आरोपी संजय राय की सास का कहना है कि, उनके बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है. उन्होंने आजतक से बात करते हुए कहा कि, संजय की एक बार पहले भी शादी हो चुकी है. उनकी बेटी उनकी दूसरी पत्नी थी और कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई. दुर्गा देवी बताती हैं कि एक बार उनकी बेटी और संजय के बीच झगड़े के बाद उन्होंने पुलिस से संजय की शिकायत की थी. हालाँकि, उन्हें लगता है कि संजय अकेले कोलकाता केस में हुए कांड को अंजाम नहीं दे सकता है. उन्हें इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि सीबीआई इस मामले को संभाल रही है.
दिल्ली: एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या को लेकर पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
मंत्रालय ने व्यापक जनहित में तथा डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए आंदोलनकारी डॉक्टरों से अपनी ड्यूटी पर लौटने का अनुरोध किया. अभी तक डॉक्टरों की तरफ से इस अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
डॉक्टरों की आज हो रही देशव्यापी हड़ताल के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय सुझाने के लिए एक समिति गठित की जाएगी.
इस बीच कोलकाता रेप-हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम साल्टलेक में कोलकाता पुलिस की चौथी बटालियन की बैरक में पहुंची है. मुख्य आरोपी संजय रॉय अपराध को अंजाम देने के बा बाद इसी बैरक में सो रहा था. फिलहाल सीबीआई टीम अंदर जांच में जुटी हुई है.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है...डॉक्टर पूरे देश में इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सीबीआई घटना की जांच कर रही है और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान करने में देरी न करें, जो कि डॉक्टरों द्वारा उठाई गई मांगों में से एक है..."
गुजरात के सभी मेडिकल कॉलेज के जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स कल से ओपीडी और वॉर्ड सर्विस बंद कर चुके है. जिसका आज दूसरा दिन है. गुजरात के मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स सिर्फ इमरजेंसी ड्यूटी ही कर रहे है. मांगे पूरी नहीं होने तक यह विरोध जारी रखने को घोषणा की गई है. अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर तुषार पटेल ने आईएमए की घोषणा को समर्थन करते हुए कहा कि गुजरात के 30,000 डॉक्टर्स भी आज हड़ताल पर है. अहमदाबाद के 1500 निजी अस्पताल बंद रखे गए हैं और निर्धारित 2,000 सर्जरी भी रद्द की गई हैं.
इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट्स ने आईएमए की हड़ताल का समर्थन किया और कहा कि इंडियन डेंटल एसोसिएशन भी आज काम नहीं करेगा. वहीं नेपाल और पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन ने भारत में डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. पाकिस्तान ने वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में अब तक उन्होंने पीड़िता के तीन साथी डॉक्टरों से भी पूछताछ की है. इसके अलावा प्रिंसिपल संदीप घोष से भी लंबी पूछताछ हुई है. यहां पढ़ें पूरी खबर
अहमदाबाद, गुजरात: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टरों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) में विरोध प्रदर्शन किया.
मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. केरल के तिरुवनंतपुरम जनरल अस्पताल में हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है और यहां भी कामकाज प्रभावित हुआ है.
तमिलनाडु: राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल और मद्रास मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ चेन्नई में विरोध प्रदर्शन किया.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, "सीबीआई जांच कर रही है और हमें उस पर भरोसा करना चाहिए. सीबीआई जांच ठीक से करेगी लेकिन शर्त यह है कि अपराध स्थल पर मौजूद सबूतों से छेड़छाड़ न की जाए..."
आईएमए द्वारा जारी बयान में कहा गया है, “कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में हुए क्रूर अपराध और स्वतंत्रता दिवस (बुधवार रात) की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनकारी छात्रों पर की गई गुंडागर्दी के बाद, भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) ने शनिवार 17.08.2024 को सुबह 6 बजे से रविवार 18.08.2024 को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए आधुनिक चिकित्सा के डॉक्टरों की सेवाओं को राष्ट्रव्यापी रूप से बंद करने की घोषणा की है.” गैर-आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को राष्ट्रव्यापी रूप से बंद करने का आह्वान IMA की राज्य शाखाओं के साथ बैठक के बाद किया गया.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने दो दिन पहले अस्पताल पर हुए हिंसक हमले की धीमी जांच का आरोप लगाया है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की गई थी.
आईएमए के मुताबिक, हड़ताल के दौरान आउट-पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) काम नहीं करेंगे और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी. आईएमए ने कहा कि यह सेवाएं उन सभी क्षेत्रों में बंद की जाएंगी जहां आधुनिक चिकित्सा डॉक्टर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं.