scorecardresearch
 

क्या कोलकाता अस्पताल में क्राइम सीन तक घुस गई थी भीड़? पुलिस की आई सफाई

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बुधवार आधीरात को उस समय हालात बिगड़ गए थे, जब उग्र भीड़ हॉस्पिटल की इमरजेंसी बिल्डिंग में बैरिकेड तोड़कर घुस गई. रात करीब 12 बजे अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की गई. डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई.

Advertisement
X
कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर
कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना से देशभर में गुस्सा है. इस बीच बुधवार रात को अस्पताल के बाहर प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए भीड़ उग्र हो गई. गुस्साई भीड़ ने अस्पताल परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की. इस बीच कहा गया कि अस्पताल के जिस सेमिनार हॉल में वारदात को अंजाम दिया गया. इस हमले में उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है. लेकिन कोलकाता पुलिस ने इसे लेकर बयान जारी किया है. 

Advertisement

अस्पताल में बुधवार को हुई इस तोड़फोड़ को लेकर कहा जा रहा था कि अस्पताल की चौथी मंजिल पर बने सेमिनार हॉल में पूरी तरह से तोड़फोड़ की गई. लेकिन कोलकाता पुलिस ने इसका खंडन किया है.

कोलकाता पुलिस ने कहा कि सेमिनार हॉल क्राइम सीन है और इसे बिल्कुल भी छुआ नहीं गया है. गलत खबरें मत फैलाइए. हम इस तरह की अफवाहों को फैलाने को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगे. 

अस्पताल में क्या-क्या हुआ था?

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बुधवार आधीरात को उस समय हालात बिगड़ गए थे, जब उग्र भीड़ हॉस्पिटल की इमरजेंसी बिल्डिंग में बैरिकेड तोड़कर घुस गई. रात करीब 12 बजे अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की गई. डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई.

अस्पताल परिसर में जिस जगह प्रदर्शनकारी डॉक्टर धरना दे रहे थे, उस जगह पर भी उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और कुर्सियां तोड़ी गईं, पंखे तोड़ दिए. अस्पताल के अंदर तोड़फोड़ इमरजेंसी वॉर्ड के अंदर शायद ही कुछ बचा हो. खिड़की, बेड से लेकर तमाम मेडिकल इक्विपमेंट तक सबकुछ तहस-नहस कर दिया गया. यहां तक कि अस्पताल के अंदर बने पुलिस बैरक को भी भीड़ ने तोड़ डाला. 

Advertisement

टीएमसी ने भेजे थे गुंडे: बीजेपी

इस हमले पर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने अपने टीएमसी गुंडों को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पास अराजनीतिक विरोध रैली में भेजा है. वह सोचती हैं कि वह पूरी दुनिया में सबसे चतुर इंसान हैं और लोग इस चालाकी को समझ नहीं पाएंगे कि प्रदर्शनकारियों के रूप में दिखाई देने वाले उनके गुंडे भीड़ के साथ मिल जाएंगे और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंदर बर्बरता को अंजाम देंगे. उन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षित रास्ता दिया गया, जो या तो भाग गए या दूसरी तरफ देखने लगे ताकि ये गुंडे अस्पताल परिसर में प्रवेश कर सकें और महत्वपूर्ण सबूत वाले क्षेत्रों को नष्ट कर दें ताकि इसे सीबीआई द्वारा न उठाया जा सके.

सेमिनार हॉल में मिला था डॉक्टर का शव

बीते नौ अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर का शव मिला था. सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात ट्रेनी डॉक्टर के साथ 8 अगस्त की रात कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि पीड़िता की हत्या गला घोंटकर हुई थी. उससे पहले उसके साथ बलात्कार हुआ थाा.

Live TV

Advertisement
Advertisement