scorecardresearch
 
Advertisement

कोलकाता कांड: CM ममता ने की रेप को लेकर कड़े कानून बनाने की मांग, PM मोदी को लिखी चिट्ठी

aajtak.in | कोलकाता | 22 अगस्त 2024, 7:59 PM IST

Kolkata Doctor Rape Murder Case Live Updates: कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले पर लोगों में गुस्सा बना हुआ है. इस मामले में आरोपी से लेकर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष तक रोज नए खुलासे हो रहे हैं. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. सीबीआई ने आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर स्टेटस रिपोर्ट पेश कर दी है. 

Kolkata Case Hearing in SC Kolkata Case Hearing in SC

Kolkata Doctor Rape Murder Case Live Updates: कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले पर लोगों में गुस्सा बना हुआ है. इस मामले में आरोपी से लेकर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष तक रोज नए खुलासे हो रहे हैं. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. सीबीआई ने आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर स्टेटस रिपोर्ट पेश कर दी है. 

इसके साथ ही फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने नेशनल टास्क फोर्स की सिफारिशों के लागू होने तक डॉक्टरों की अंतरिम सुरक्षा की मांग की है और सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दायर किया है. इससे पहले 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा ने इस मामले पर सुनवाई की थी. जानते रहिए इस मामले से जुड़े पल-पल के अपडेट्स...

 

7:59 PM (6 महीने पहले)

हाई कोर्ट तय करेगा संदीप घोष के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच

Posted by :- Nitesh Tiwari

कलकत्ता हाई कोर्ट तय करेगा की आरजी कर मेडिकल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच सीबीआई करेगी या एसआईटी (पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित). न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज ने कहा कि वह केवल इस मुद्दे पर फैसला करेंगे कि आरोपों की जांच कौन करेगा, लेकिन आरोपों की योग्यता पर नहीं जाएंगे. अदालत आरजी कर अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष पर गंभीर अवैधताएं करने का आरोप लगाया गया था. अब शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सुनवाई होगी.

5:50 PM (6 महीने पहले)

CM ममता ने रेप को लेकर की कड़े कानून बनाने की मांग

Posted by :- Nitesh Tiwari

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने रेप को लेकर कड़े कानून बनाने की मांग की है.  

5:15 PM (6 महीने पहले)

कोलकाता कांड: संदीप घोष और 4 इंटर्न को सियालदह कोर्ट ले गई CBI

Posted by :- Nitesh Tiwari

संदीप घोष और 4 इंटर्न को सीबीआई सियालदह कोर्ट ले गई है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें धारा 164 के तहत बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट में ले जाया गया है या पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए.

5:03 PM (6 महीने पहले)

आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को सियालदह कोर्ट ले जाया गया

Posted by :- Nitesh Tiwari

आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को सियालदह कोर्ट ले जाया गया है. सीबीआई उनके पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति मांग सकती है.

Advertisement
4:53 PM (6 महीने पहले)

मुद्दे का राजनीतिकरण न किया जाए: सुप्रीम कोर्ट

Posted by :- Nitesh Tiwari

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि हम दोनों पक्षों से अनुरोध करते हैं कि वे इस मुद्दे का राजनीतिकरण न करें. शीर्ष कोर्ट ने कहा, डॉक्टरों को वापस ड्यूटी पर लौटना चाहिए। न्याय और मेडिकल हड़ताल पर नहीं जा सकते. राज्य शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा. 

4:53 PM (6 महीने पहले)

FIR में राज्य की देरी ठीक नहीं: सुप्रीम कोर्ट

Posted by :- Nitesh Tiwari

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुबह शव बरामद होने पर एफआईआर दर्ज करने में राज्य की देरी उचित नहीं है. SC ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से कहा कि वे सार्वजनिक अस्पतालों में मेडिकल प्रोफेशनल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तंत्र स्थापित करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुखों के साथ बैठक करें.

4:16 PM (6 महीने पहले)

AIIMS के डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ली

Posted by :- Nitesh Tiwari

AIIMS के डॉक्टरों ने 11 दिन से चल रही हड़ताल वापस ले ली है. सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद रेजिडेंट ऑफ डॉक्टर एसोसिएशन ने घोषणा की है. 

 

2:55 PM (6 महीने पहले)

संदीप घोष का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

Posted by :- Ritu Tomar

सुप्रीम कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए सीबीआई कोर्ट को निर्देश दिए हैं. कहा गया है कि सीबीआई कोर्ट 23 अगस्त शाम पांच बजे तक घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी दे. 

2:43 PM (6 महीने पहले)

14 घंटे बाद क्यों दर्ज हुई एफआईआर?

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता कांड पर लंच के बाद दोबारा सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कई सवाल खड़े किए हैं. अदालता का कहना है कि इस मामले में 14 घंटे बाद एफआईआर क्यों दर्ज की गई? इसके साथ ही कोर्ट ने प्रिंसिपल की दूसरी जगह नियुक्ति पर भी सवाल उठाए. कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के वकील सिब्बल से पूछा कि जब प्रिंसिपल को उस कॉलेज से हटाया गया तो दूसरी जगह प्रिंसिपल क्यों बना दिया गया? सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि रात 11:30 बजे  एफआईआर दर्ज करने को उचित नहीं ठहराया जा सकता जबकि शव बहुत पहले बरामद किया गया था. सीजेआई ने कहा कि 14 घंटे की देरी के बाद एफआईआर दर्ज करने का क्या कारण है? इस पर सिब्बल ने कहा कि पीड़िता के माता-पिता ने कहा था कि जब हम औपचारिक शिकायत देंगे, तभी एफआईआर दर्ज की जाए.

 

Advertisement
1:04 PM (6 महीने पहले)

CJI ने वकीलों को दी हिदायत

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. इस दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने वकीलों को हिदायत दी कि वे अपने तर्क सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर तैयार नहीं करें. सीजेआई ने कहा कि हमारे पास पोस्टमार्टम रिपोर्ट है. उन्होंने 151 एमएल सीमेन मिलने वाली थ्योरी को खारिज कर दिया. इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि पुलिस का ये आरोप सरासर गलत है कि डॉक्टर की मौत से सदमे में आए उसके पिता ने शुरुआत में एफआईआर दर्ज नहीं करने को कहा था. लेकिन बाद में पिता के कहने पर एफआईआर दर्ज हुई. सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि एफआईआर हॉस्पिटल ने नहीं बल्कि पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई. कोलकाता पुलिस का यह आरोप गलत है कि पीड़िता के पिता ने ही एफआईआर दर्ज नहीं करने को कहा था.

 

12:22 PM (6 महीने पहले)

30 साल में ऐसी लापरवाही कभी नहीं देखी: जस्टिस पारदीवाला

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता मामले पर जस्टिस पारदीवाला ने कहा कि ये केस चौंकाने वाला है. हमने बीते 30 साल में ऐसा केस नहीं देखा. यह पूरा मामला सदमा देने वाला है. बंगाल पुलिस का व्यवहार शर्मनाक है.  

12:17 PM (6 महीने पहले)

सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर उठाए कई सवाल

Posted by :- Ritu Tomar

सुप्रीम कोर्ट ने पंचनामे को लेकर भी कई सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने कहा कि अगर स्वाभाविक मौत थी तो पोस्टमार्टम क्यों किया गया? पोस्टमार्टम के बाद एफआईआर से हैरानी होती है. 

 

12:10 PM (6 महीने पहले)

सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट में किए कई खुलासे

Posted by :- Ritu Tomar

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई स्टेटस रिपोर्ट में कहा कि इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन का रवैया उदासीन रहा है. घटना की सूचना पीड़िता के परिजनों को देरी से दी गई. परिवार को पहले सुसाइड की खबर दी गई. मर्डर को सुसाइड बताने की कोशिश करना संदेह पैदा करता है. वारदात पर पर्दा डालने की कोशिश की गई. कोर्ट ने भी कहा कि पुलिस डायरी और पोस्टमार्टम के वक्त में अतंर है. आरोपी की मेडिकल जांच पर भी कोर्ट ने सवाल उठाए हैं. 

12:03 PM (6 महीने पहले)

कोलकाता केस में लीपापोती की कोशिश की गई: CBI

Posted by :- Ritu Tomar

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई स्टेटस रिपोर्ट में कहा है कि कोलकाता में मौका-ए-वारदात से छेड़छाड़ की गई है. केस की लीपापोती की कोशिश की गई. अंतिम संस्कार के बाद एफआईआर दर्ज हुई. 
 

Advertisement
11:58 AM (6 महीने पहले)

डॉक्टर्स की तकलीफों से वाकिफ हूं: CJI

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता मामले पर सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता तुषार मेहता ने कहा कि डॉक्टर्स 36-36 घंटे काम कर रहे हैं. कोर्ट से डॉक्टर्स को सुरक्षा का भरोसा मिल जाए तो उनको संतोष होगा. उन्हें अपनी बात कहने का मौका दिया जाए. इस पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि डॉक्टरों की 36 से 48 घंटों की ड्यूटी सही नहीं है. हम जानते हैं कि डॉक्टर 36 घंटे काम कर रहे हैं. मैं खुद एक सरकारी अस्पताल में फर्श पर सोया हूं, जब मेरे परिवार का एक सदस्य बीमार थे. हमें बहुत सारे ईमेल मिले हैं जिसमें कहा गया है कि डॉक्टर्स पर बहुत दबाव है. सीजेआई ने कहा कि अगर हम सभी हितधारकों का प्रतिनिधित्व मांगना शुरू कर देंगे तो मामले को ठीक से संभालना संभव नहीं होगा.
समिति को पहले फैसला करने दीजिए. समिति सुनिश्चित करेगी कि डॉक्टरों और इंटर्न की चिंताओं का समाधान किया जाएगा. 
 

11:33 AM (6 महीने पहले)

हड़ताली डॉक्टरों को काम पर लौटना होगा

Posted by :- Ritu Tomar

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि डॉक्टरों को काम पर लौटना होगा. लोग आपका इंतजार कर रहे हैं. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रभावित होगा. 

 

11:26 AM (6 महीने पहले)

कोलकाता कांड पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

Posted by :- Ritu Tomar

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में पीठ मामले की सुनवाई कर रही है. पीठ ने कहा कि डॉक्टरों को काम पर लौटना पड़ेगा. डॉक्टरों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं होगी. हम समझते हैं कि वे अपसेट हैं लेकिन आपको काम पर लौटना होगा. दरअसल डॉक्टरों ने कोर्ट को बताया था कि प्रोटेस्ट में शामिल होने की वजह से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. 

11:05 AM (6 महीने पहले)

केंद्र सरकार की ओर से SC में 5 वकीलों की टीम

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता मामले पर केंद्र सरकार की ओर से पांच वकील कोर्ट में हैं. इनमें सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, एडवोकेट माधव सिंहल, एडवोकेट अर्कज कुमार, एडवोकेट स्वाति घिल्डियाल और एमके मारोरिया शामिल हैं. 

10:35 AM (6 महीने पहले)

बंगाल सरकार की पैरवी के लिए 21 वकीलों की टीम

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता अस्पताल में 14 अगस्त की रात हुई तोड़फोड़ मामले में बंगाल सरकार की पैरवी के लिए 21 वकीलों की टीम है. इस टीम में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से लेकर, मेनका गुरुस्वामी, संजय बासु, आस्था शर्मा, श्रीसत्य मोहंती, निपुण सक्सेना, अंजू थॉमस, अपराजिता जामवाल, संजीव कौशिक, मंतिका हरियाणी, श्रेयस अवस्थी, उत्कर्ष प्रताप, प्रतिभा यदा, लिहजू शाइनी कोन्याक, रिपुल स्वाति कुमारी, लवकेश भंभानी, अरुणिसा दास, देवादिप्ता दास, अर्चित अदलखा, आदित्य राज पांडेय और मेहरीन गर्ग शामिल हैं.

 

Advertisement
10:23 AM (6 महीने पहले)

'कांड के पीछे एक सुनियोजित गैंग...', कोलकाता रेप-मर्डर केस पर बोले मनोज तिवारी

Posted by :- Sakib

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कोलकाता रेप-मर्डर केस पर बात करते हुए कहा कि समाज के लोगों में काफी गुस्सा है. दोषी की पहचान की जाए क्योंकि सिर्फ एक दोषी नहीं है. इस कांड के पीछे एक सुनियोजित गैंग है, सबूत मिटाने के लिए हजारों लोग अस्पताल पहुंच गए थे.
 

10:21 AM (6 महीने पहले)

'समाज में ऐसी घटना की कोई जगह नहीं...', कोलकाता रेप-मर्डर केस पर बोले सचिन पायलट

Posted by :- Sakib

कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि दिल दहला देने वाली घटना थी, डॉक्टरों का गुस्सा हम समझ सकते हैं. आरोपी को उदाहरण देने वाली सजा देनी चाहिए. समाज में ऐसी घटना की कोई जगह नहीं है. अगर हमारी बहन-बेटियों के साथ ऐसी घटनाएं होती रहेंगी, तो फिर हम क्या विकास की बात करते हैं.

(इनपुट- अशीष श्रीवास्तव)
 

10:12 AM (6 महीने पहले)

CBI और बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सौंपी स्टेटस रिपोर्ट

Posted by :- Sakib

कोलकाता रेप-मर्डर मामले में सीबीआई और पश्चिम बंगाल सरकार ने हत्या और हॉस्पिटल में हुई तोड़फोड़ की अब तक की जांच पर अपनी रिपोर्ट दाखिल की है. दोनों रिपोर्ट्स सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई हैं.
 

9:26 AM (6 महीने पहले)

बंगाल सरकार भी पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता कांड पर आज होने जा रही सुनवाई में सीबीआई ही नहीं बल्कि बंगाल सरकार भी स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी. 14 अगस्त की रात कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की जांच को लेकर सरकार ये रिपोर्ट पेश करने जा रही है.

9:24 AM (6 महीने पहले)

सुप्रीम कोर्ट ने CBI से मांगी थी स्टेटस रिपोर्ट

Posted by :- Ritu Tomar

सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए 20 अगस्त को मामले पर सुनवाई की थी. इस दौरान कोर्ट ने सीबीआई से मामले पर स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा था. साथ ही कोलकाता अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना को लेकर बंगाल सरकार को भी फटकार लगाई थी. 

Advertisement
9:18 AM (6 महीने पहले)

CBI सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले की जांच कर रही सीबीआई आज सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी. इस रिपोर्ट में यह बताया जाएगा कि मामले की जांच कहां तक पहुंची है. इस वारदात में आरोपी की भूमिका किस तरह की थी. इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं से कोर्ट को वाकिफ कराया जाएगा.

9:11 AM (6 महीने पहले)

कोलकाता रेप-मर्डर केस पर SC में आज सुनवाई

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की डॉक्टर के रेप और मर्डर केस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. कोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है.

 

Advertisement
Advertisement