भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबडे की फ्लाइट की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. जस्टिस बोबडे बुधवार शाम एअर इंडिया की फ्लाइट AI 530 में कोलकाता से हैदराबाद जा रहे थे. फ्लाइट ने शाम करीब 7.26 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और इस विमान में 146 यात्री सवार थे.
उड़ान भरने के महज 2 मिनट के बाद पायलट ने विमान में तकनीकी खराबी के बारे में एटीसी को सूचित किया. कैप्टन ने कोलकाता एटीसी से इमरजेंसी लैंडिंग के लिए फ्लाइट को कोलकाता वापस ले जाने की अनुमति मांगी.
इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कोलकाता में शाम 7.37 बजे कराई गई. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बोबडे ने अपनी यात्रा रद्द कर दी और शहर के एक होटल में चले गए. जबकि अन्य यात्री कोलकाता एयरपोर्ट के अंदर अराइवल हॉल में अगली व्यवस्था तक प्रतीक्षा कर रहे हैं. (इनपुट- अरिंदम भट्टाचार्य)