पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हाइड रोड स्थित कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के एक पुराने गोदाम में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक इस गोदाम में लंबे समय से कपड़े रखे हुए थे. आग लगने से गोदाम में अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई.
बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई है. पोर्ट में लगी आग काफी भीषण बताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोदाम में अग्निशमन की कोई भी व्यवस्था नहीं थी. हादसे के बाद वोस्ट पोर्ट थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है.
हालांकि आग लगने की वजह से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. साथ ही आग लगने के कारण भी साफ तौर पर स्पष्ट नहीं हो सके हैं. लेकिन गोदाम में लंबे समय से कपड़े रखे हुए थे. आग लगने की वजह से यह जलकर राख हो गए.
इससे पहले सेंट्रल कोलकाता की एक पुरानी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी. बिल्डिंग से धुआं उठता देखा. पुरानी बिल्डिंग से उठते धुएं ने देखते ही देखते रौद्र रूप ले लिया. बिल्डिंग से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं. बिल्डिंग से आग की लपटें उठते देख लोगों ने इसकी सूचना तुरंत ही फोन करके फायर ब्रिगेड को दी थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था.
(रिपोर्ट- राजेश साहा)
ये भी देखें