scorecardresearch
 

कोलकाता: रेक्सिन और चमड़े से भरे गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर

कोलकाता के एक चमड़े के गोदाम में भीषण आग का मामला सामने आया है. दमकल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम आग लगने का कारण नहीं बता सकते. मामला नियंत्रण में आने के बाद फोरेंसिक जांच कराई जाएगी.

Advertisement
X
fire
fire
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मामले की फोरेंसिक जांच जारी
  • चमड़े के भरे गोदाम में आग

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रेक्सिन और चमड़े के सामान से भरे एक गोदाम में भीषण आग लग गई. शनिवार शाम करीब 5 बजे तंगरा के घनी आबादी वाले इलाके में ज्वलनशील सामानों से भरे इस गोदाम में आग लग गई. शुरुआत में दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. लेकिन काफी भीड़भाड़ होने के कारण फायर ब्रिगेड प्वाइंट तक नहीं पहुंच सका.

Advertisement

अग्निशमन और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बसु मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा, "कुल 15 दमकल गाड़ियां लगाई गईं है. हमारे दो दमकलकर्मी घायल हो गए हैं और वे अस्पताल में भर्ती हैं." दमकल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम आग लगने का कारण नहीं बता सकते. मामला नियंत्रण में आने के बाद फोरेंसिक जांच कराई जाएगी.

स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग पर आरोप लगाए. उनका आरोप है कि दमकल कर्मी मौके पर देर से पहुंचे. लेकिन इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई क्योंकि एलओपी शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल सरकार और उसके अग्निशमन विभाग की आलोचना की.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु ने कहा, "यह राजनीति का समय नहीं है. बचाव करना हमारी पहली प्राथमिकता है." कई घंटे बीत जाने के बाद उस गोदाम में समायोजित कई घरों को खाली करा लिया गया था. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि व्यावसायिक परिसर में कोई अग्निशमन सिस्टम स्थापित नहीं था.

Advertisement

इनपुट- रितिक मंडल

 

Advertisement
Advertisement