scorecardresearch
 

मरीजों के पलटे बेड, टूटे मेडिकल उपकरण... आधी रात के उपद्रव के बाद कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल का था ऐसा मंजर

कोलकाता के जिस आरजी कर हॉस्पिटल में लेडी डॉक्टर के साथ रेप हुआ था. वहां आधी रात को जमकर हंगामा हुआ. प्रदर्शनकारियों का हुजूम अचानक अस्पताल के अंदर घुस गया और जो भी सामने आया. सबकुछ तहस नहस कर दिया. पलटे बेट, टूटे दरवाजे और बिखरे मेडिकल उपकरण आधी रात को हुई तोड़फोड़ की कहानी बयां कर रही है.

Advertisement
X
आरजी कर हॉस्पिटल में तोड़फोड़
आरजी कर हॉस्पिटल में तोड़फोड़

कोलकाता का आरजी कर हॉस्पिटल, जहां एक लेडी डॉक्टर के साथ रेप हुआ, फिर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से देशभर में उबाल है. घटना के बाद से अस्पताल के बाहर लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच बुधवार को आधी रात अचानक कुछ प्रदर्शनकारी अस्पताल के अंदर घुस गए और जमकर तोड़ फोड़ की. 

Advertisement

आरजी कर हॉस्पिटल में टूटे मरीजों के बेड

यहां मचे उपद्रव के बाद अस्पताल के अंदर की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो आधी रात को हुई घटना की पूरी कहानी बयां कर रही है. हॉस्पिटल के बाहर देर रात प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच शामिल कुछ अज्ञात लोग अचानक से अंदर घुस गए और उत्पात मचाना शुरू कर दिया.

आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़

गुस्साए प्रदर्शनकारी अस्पताल के दरवाजे, खिड़कियां, बेड, मेडिकल उपकरणों, जो भी सामने आया उसे बर्बाद करते चले गए. अस्पताल के उस हिस्से में भी तोड़फोड़ की गई, जहां लेडी डॉक्टर के साथ वारदात को अंजाम दिया गया था. अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल के डॉक्टरों के साथ भी मारपीट की.

अस्पताल के बाहर पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़

हंगामें के बाद अस्पताल के अंदर चारों तरफ टूटे हुए चिकित्सकीय उपकरण, मरीजों के टूटे-फूटे बेड और फर्श पर दवाईयां बिखरी हुई है. लोगों के बिखरे पड़े जूते-चप्पलों बता रहे हैं कि यहां कैसी भगदड़ मची होगी. अस्पताल के बाहर टूटे बेरिकेड और कुर्सियां पड़ी हुई हैं. 

Advertisement

आरजी कर अस्पताल के टूटे दरवाजे

प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल के दरवाजे, खिड़की तक उखाड़ दिये. जहां तहां पड़े टूटे बेड, फ्रीज, लोगों के बैठने के बेच बता रहे हैं कि कैसा कहर बरपा होगा. अस्पताल के बाहर खड़ी पुलिस की गाड़ियों में भी उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की. इससे पता चलता है कि मामला काफी हिंसक होता चला गया.

अस्पताल के अंदर तोड़फोड़ के बाद का नजारा

अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल के बाहर भी जमकर तोड़फोड़ की. बाहर जहां लोग घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, वहां की कुर्सियों और बैनर-टेंट को भी फाड़ तोड़ डाला. अभी भी वहां लोगों के बैग, जूते-चप्पल और कई जरूरी समान बिखरे पड़े हैं. 

भीड़ को खदेड़ती पुलिस

भारी हंगामे को देखते हुए कोलकाता पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला और उपद्रवियों को अस्पताल परिसर से खदेड़ दिया. अभी हॉस्पिटल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. लेडी डॉक्टर के साथ हुई वारदात के बाद आरजी कर अस्पताल में जो कहर बरपा है, वो दहला देने वाला है. 
 

यह भी पढ़ें: 11 मिनट के वीडियो में देखिए, कोलकाता के अस्पताल में आधी रात कैसे मची हिंसा

Live TV

Advertisement
Advertisement