scorecardresearch
 

कोलकाता: कोर्ट कैंपस के अंदर गार्ड की लाश मिलने से हड़कंप, माथे पर लगी थी बुलेट

 कोलकाता के डलहौजी इलाके में एक सिविल कोर्ट के परिसर एक पुलिस गार्ड का शव मिलने से हड़कंप मच गया. उसके शरीर में गोली लगी हुई थी. अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी दी है. मामले में आत्महत्या और हत्या समेत सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
कोर्ट कैंपस के अंदर गार्ड की लाश मिलने से हड़कंप, माथे पर लगी थी बुलेट (सांकेतिक तस्वीर)
कोर्ट कैंपस के अंदर गार्ड की लाश मिलने से हड़कंप, माथे पर लगी थी बुलेट (सांकेतिक तस्वीर)

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के डलहौजी इलाके में एक सिविल कोर्ट के परिसर एक पुलिस गार्ड का शव मिलने से हड़कंप मच गया. उसके शरीर में गोली लगी हुई थी. अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आत्महत्या और हत्या समेत सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया- 'लगभग 30 साल के गोपाल नाथ का शव सुबह 7 बजे के आसपास सिटी सिविल कोर्ट भवन के ग्राउंड फ्लोर की सीढ़ी के पास एक कुर्सी पर पाया गया. उनके माथे पर गोली लगी थी.'

शरीर के पास ही पड़ी मिली बुलेट

अधिकारी ने कहा,'संभावना है कि उसने अपनी 9एमएम सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली होगी, जो उसके शरीर के पास ही पड़ी मिली थी. हमने जांच शुरू कर दी है और हम सभी संभावित एंगल पर गौर कर रहे हैं.'

डिप्रेशन में था गार्ड

उन्होंने बताया कि पुलिस गार्ड कथित तौर पर कुछ समय से डिप्रेशन से पीड़ित था. यही कारण है कि मामले में आत्महत्या के एंगल से भी जांच की जानी है. 

उन्होंने कहा, 'सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जासूसी विभाग के कर्मी और फोरेंसिक टीमें मौके पर हैं.'हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और गार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

न्याय का दर माने जाने वाली अदालत के परिसर में शव का मिलना अपने आप में हैरान करने वाला है. शव मिलने के बाद से परिसर में सनसनी है. हालांकि मामले की जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement