scorecardresearch
 

कोलकाता में राहुल गांधी मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प, पुलिस ने दर्ज की FIR

गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कोलकाता के रामलीला मैदान से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (विधान भवन) तक एक प्रदर्शन और नारेबाजी कार्यक्रम की योजना बनाई थी. सूत्रों के अनुसार, BJYM के लगभग 30-35 समर्थक, जिनमें 8-10 महिलाएं भी शामिल थीं, रामलीला मैदान के सामने जुटे और शाम 4:10 बजे सीआईटी रोड फिलिप्स मोड़ की ओर बढ़ने लगे.

Advertisement
X
कोलकाता में राहुल गांधी मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प
कोलकाता में राहुल गांधी मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प

कोलकाता में राहुल गांधी से जुड़े मुद्दे को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) और भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद कोलकाता पुलिस ने अज्ञात समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस घटना में कई पुलिसकर्मी, जिनमें एक इंस्पेक्टर भी शामिल हैं घायल हो गए. बताया गया है कि झड़प के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर, बोतलें और पाइप फेंके.

Advertisement

क्या था मामला?
गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कोलकाता के रामलीला मैदान से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (विधान भवन) तक एक प्रदर्शन और नारेबाजी कार्यक्रम की योजना बनाई थी. सूत्रों के अनुसार, BJYM के लगभग 30-35 समर्थक, जिनमें 8-10 महिलाएं भी शामिल थीं, रामलीला मैदान के सामने जुटे और शाम 4:10 बजे सीआईटी रोड फिलिप्स मोड़ की ओर बढ़ने लगे.

इसी दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय बिधान भवन के सामने कांग्रेस के लगभग 80-90 समर्थक पहले से मौजूद थे. जब BJYM का जुलूस सीआईटी रोड और कथल बागान रोड के चौराहे से गुजर रहा था, तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग शुरू कर दिया. इसके बाद मामला बिगड़ गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर, बोतलें और पाइप फेंकने शुरू कर दिए.

Advertisement

पुलिस ने संभाला मोर्चा
कोलकाता पुलिस ने बताया कि घटना को रोकने के लिए मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने प्रयास किया. यह घटना 19 दिसंबर 2024 को शाम 4:15 से 4:30 बजे के बीच हुई. इस दौरान बेलीआघाटा थाने के प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

FIR और जांच शुरू
इस झड़प के बाद कोलकाता पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए अज्ञात कांग्रेस और बीजेवाईएम समर्थकों के खिलाफ एंटाली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2), 191(3), 190, 132 और 121(1) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना से जुड़े CCTV फुटेज और अन्य वीडियो क्लिप्स की जांच की जा रही है. दोषियों की पहचान के लिए छापेमारी जारी है. अधिकारी ने कहा, "हम जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करेंगे."

Live TV

Advertisement
Advertisement