सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से एक शख्स की फोटो वायरल हो रही है, जिसे यूजर्स किडनैपर बता रहे हैं. कई लोगों ने दावा किया वह शख्स किडनैपर है. फेसबुक पर वायरल हो रही पोस्ट के मुताबिक, वह कोलकाता में लड़कियों को बहला-फुसलाकर किडनैप कर रहा है. वायरल हो रही पोस्ट में बताया गया है कि वह शख्स संदिग्ध रूप से कोलकाता के अलग-अलग इलाकों में घूम रहा है और महिलाओं से पता पूछ रहा है.
इस दौरान वह लड़कियों को सम्मोहित कर उन्हें दूर ले जा रहा था. कुछ लोगों ने ये भी दावा किया कि वह शख्स दो लड़कियों का पहले ही अपहरण कर चुका है. ये दावा सोशल मीडिया पर फोटो के साथ वायरल हो रहा है. कोलकाता में कुछ लड़कियों को एक व्हाट्सएप ऑडियो भी मिला है, जिसमें कोई उनकी सहेलियों को अलर्ट कर रहा है कि यह आदमी लड़कियों का अपहरण और बलात्कार करने के लिए शहर में घूम रहा है. शहर में लड़कियों को अलर्ट करने के लिए लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए शख्स की फोटो को शेयर करना शुरू कर दिया.
पुलिस ने भीड़ से बचाया
आखिरकार शनिवार को इस संदिग्ध शख्स को कोलकाता पुलिस ने कांकुरगाछी इलाके से हिरासत में लिया. पुलिस सूत्र का दावा है कि जब वह सड़क पर घूम रहा था, तभी अचानक भीड़ ने उसे घेर लिया, तभी वहां किसी ने उसकी पहचान कर ली. स्थानीय सूत्र से सूचना मिलने के बाद फूलबागान थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसे भीड़ से छुड़ाया. पूछताछ के लिए पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और फूलबागान थाने ले गई. हालांकि, कोलकाता पुलिस को न तो उसके द्वारा किए गए किसी अपराध का कोई सबूत मिला और न ही पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ कोई विशेष शिकायत मिली.
शख्स के खिलाफ नहीं मिली कोई शिकायत
पुलिस सूत्र का दावा है, इस शख्स की पहचान हावड़ा निवासी संजय अग्रवाल के रूप में हुई है. कोलकाता पुलिस के डीसीपी आईपीएस प्रियव्रत रॉय ने इंडिया टुडे को बताया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर लगता है. हालांकि हमें अब तक उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है, फिर भी हम मामले की प्राथमिकता से जांच कर रहे हैं. एक अन्य पुलिस सूत्र का दावा है कि आसपास के थानों को भी उसकी तस्वीर भेजकर मामले की जानकारी दी गई है. हालांकि अब तक हमें ऐसा कुछ नहीं मिला जो सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट को सही ठहराता हो.
(रिपोर्ट- राजेश साहा)