कोलकाता पुलिस के STF को बड़ी सफलता मिली है. STF ने हावड़ा के टिकियापारा से ISIS से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में STF को मोहम्मद सद्दाम के हाथ से लिखी डायरी से सद्दाम के अरबी में शपथ (बायत) के रूप में ISIS के प्रति झुकाव के सबूत मिले हैं. एक अन्य ISIS संदिग्ध की संलिप्तता की जांच के लिए टीमों को राज्य से बाहर भेजा गया है जो दोनों आरोपियों के संपर्क में था.
NIA की तीन सदस्यीय टीम ने आज एसटीएफ कार्यालय का दौरा किया और दो संदिग्ध आतंकवादियों के खिलाफ कोलकाता पुलिस की ओर से FIR की जांच की.
कोलकाता में जी-20 की बैठक
कोलकाता में आज यानी 9 जनवरी से 11 जनवरी तक जी-20 की पहली बैठक होने जा रही है. बैठक में शामिल होने के लिए संगठन के सदस्य देशों के प्रतिनिधि कोलकाता पहुंच चुके हैं. बैठक के लिए कोलकाता को सजाया गया है. मेहमानों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक जी-20 के विशेष फ्लेक्स व पोस्टर लगाए गए हैं.
19 देशों के प्रतिनिधि हो रहे शामिल
न्यू टाउन के विश्व-बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में शुरू होने जा रही है बैठक में भारत समेत 19 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस बैठक में विभिन्न देशों के करीब 60-70 प्रतिनिधि शामिल होंगे.
G20 इंडिया के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, '#G20India कोलकाता, पश्चिम बंगाल की यात्रा कर रहा है! सिटी ऑफ जॉय 9-11 जनवरी, 2023 को वित्तीय समावेशन कार्य समूह के लिए वैश्विक साझेदारी की पहली बैठक के लिए तैयार है.'
राजेश साहा और सूर्यागिनी की रिपोर्ट