scorecardresearch
 

'कल कोई बंद नहीं, सबको दफ्तर आना होगा', नबन्ना प्रोटेस्ट के बीच ममता सरकार का अल्टीमेटम

भाजपा ने आज (27 अगस्त) राज्य सचिवालय 'नब्बाना' तक प्रोटेस्ट मार्च में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में कल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंगाल बंद का आह्वान किया है.  इसे लेकर बंगाल की टीएमसी सरकार ने कर्मचारियों के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं.

Advertisement
X
 बीजेपी ने 28 अगस्त को 12 घंटे के लिए बंगाल बंद का आह्वान किया है. (PTI Photo)
बीजेपी ने 28 अगस्त को 12 घंटे के लिए बंगाल बंद का आह्वान किया है. (PTI Photo)

पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को लोगों से 28 अगस्त को भाजपा द्वारा बुलाई गई 12 घंटे की हड़ताल में भाग नहीं लेने का आग्रह किया और कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि बंद के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो. बता दें कि भाजपा ने आज (27 अगस्त) राज्य सचिवालय 'नबन्ना' तक प्रोटेस्ट मार्च में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में कल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंगाल बंद का आह्वान किया है. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय ने कहा, 'सरकार बुधवार को किसी भी बंद की अनुमति नहीं देगी. हम लोगों से इसमें भाग नहीं लेने का आग्रह करते हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे कि सामान्य जीवन अप्रभावित रहे.' इसके बाद राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी करके अपने सभी कर्मचारियों से बंगाल बंद में शामिल नहीं होने की अपील की. इस बीच पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम ने महिला ट्रेनी डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए 28 अगस्त को कोलकाता में एक बड़ी रैली की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: 'POCSO के 48,600 मामले लंबित होने के बावजूद बंगाल ने...', कोलकाता कांड पर ममता बनर्जी को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का पत्र

ड्यूटी पर नहीं आए कर्मचारी तो कटेगा वेतन

राज्य सचिवालय 'नबन्ना' से जारी अधिसूचना में कहा गया, 'यह निर्णय लिया गया है कि 28 अगस्त को पहली या दूसरी पाली में किसी कर्मचारी को कोई आकस्मिक अवकाश नहीं दिया जाएगा. न ही पूरे दिन के लिए किसी की छुट्टी स्वीकार की जाएगी. जो कर्मचारी 27 अगस्त, 2024 को छुट्टी पर थे, उन्हें 28 अगस्त, 2024 को ड्यूटी पर रिपोर्ट करना होगा.' अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि 28 अगस्त को कर्मचारियों की अनुपस्थिति को 'डाइस-नॉन' (जानबूझकर की गई छुट्टी) माना जाएगा और उस दिन का वेतन कटेगा जब तक कि ऐसी अनुपस्थिति निम्नलिखित आधारों से कवर न हो:
 
1) कर्मचारी अस्पताल में भर्ती हो.
2) परिवार में किसी का निधन हो गया हो. 
3) कर्मचारी किसी गंभीर बीमारी के कारण पहले से ही छुट्टी पर हो.
4) कर्मचारी चाइल्ड केयर लीव, मैटरनिटी लीव, मेडिकल लीव या 2 अगस्त से पहले स्वीकृत अर्न्ड लीव पर हो.

Advertisement

भाजपा ने बुलाया है 12 घंटे का बंगाल बंद

भाजपा ने इस महीने की शुरुआत में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की भी मांग की. बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, 'हम आम हड़ताल का आह्वान करने के लिए मजबूर हैं क्योंकि यह निरंकुश शासन लोगों की आवाज, मृत डॉक्टर बहन के लिए न्याय की मांग को अनसुना कर रहा है. न्याय के बजाय, ममता बनर्जी की पुलिस राज्य के शांतिप्रिय लोगों पर हमला कर रही है, जो केवल महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण चाहते हैं.' 

यह भी पढ़ें: 'बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त...', कोलकाता कांड पर सुकांत मजूमदार ने ममता सरकार को घेरा

बंगाल बंद के आह्वान के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'कोलकाता से पुलिस की मनमानी की तस्वीरों ने हर उस व्यक्ति को नाराज कर दिया है जो लोकतांत्रिक सिद्धांतों को महत्व देता है. दीदी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों और अपराधियों की मदद करना मूल्यवान है, लेकिन महिला सुरक्षा के लिए बोलना अपराध है.' भाजपा नेत्री लॉकेट चटर्जी ने अपने X हैंडल पर नबन्ना प्रोटेस्ट मार्च का एक वीडिया शेयर किया, जिसमें भगवा वस्त्र पहने एक बुजुर्ग पुलिस के वाटर कैनन के सामने हाथ में तिरंगा लिए खड़ा है.

Advertisement

TMC ने की बंगाल बंद बुलाने की आलोचना

लॉकेट चटर्जी ने लिखा, 'हम सभी टीएमसी के अत्याचार को खत्म करने की मांग करते हैं. पानी की बौछारों के बीच हाथ में तिरंगा लिए यह शख्स ममता बनर्जी के जुल्म के खिलाफ अपने दृढ़ संकल्प को परिभाषित कर रहा है. मैं उनके साथ खड़ा हूं, राज्य की जनता उनके साथ खड़ी है और पूरा देश उनके साथ खड़ा है.' बीजेपी के बंगाल बंद के आह्वान पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पलटवार किया और कहा, 'पुलिस पर ईंटें फेंकी गईं, एक एसएचओ का सिर फट गया. कई पुलिसकर्मियों को चोटें आयीं. और बंगाल बीजेपी ने पुलिस के अत्याचारों के विरोध में बंद बुलाया है. वही पुरानी प्लेबुक.'
 

Live TV

Advertisement
Advertisement