scorecardresearch
 

गले में ब्लूटूथ, सेमिनार हॉल की तरफ जाता संजय रॉय... वो CCTV फुटेज जिससे गिरफ्तार हुआ कोलकाता कांड का दरिंदा

कोलकाता में हुई दर्दनाक वारदात के दरिंदे का सीसीटीवी फुटेज आज तक को मिल गया है. इस फुटेज में साफतौर पर नजर आ रहा है कि आरोपी संजय राय घटना वाली रात सेमिनार हॉल में गया था और करीब 55 मिनट बाद वहां से बाहर निकला था.

Advertisement
X
कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में घटना वाली रात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ आरोपी संजय रॉय.
कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में घटना वाली रात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ आरोपी संजय रॉय.

कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या की वारदात में बड़ा खुलासा हुआ है. आज तक को वारदात वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी संजय रॉय की घटनास्थल पर मौजूदगी साफतौर पर नजर आ रही है. सीसीटीवी फुटेज में वह सेमिनार हॉल की तरफ जाता हुआ दिख रहा है.

Advertisement

फुटेज में नजर आ रहा है कि संजय जब सेमिनार हॉल में घुसता है तो उसके गले में ब्लूटूथ है, जबकि जब वह वहां से बाहर निकलता है तो उसके गले में कोई ब्लूटूथ नजर नहीं आता. यह वही ब्लूटूथ है, जिसे पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया है. ऐसा पहली बार है, जब इस घटना के पुख्ता सबूत रिकॉर्ड पर मिले हैं. यह सीसीटीवी फुटेज 9 अगस्त की देर रात (3-4 बजे) का है. इसमें संजय रॉय आरजी कर अस्पताल में नजर आ रहा है. इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही संजय को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी संजय रॉय के हाथ में था हेलमेट

फुटेज में संजय जींस और टी-शर्ट पहने नजर आ रहा है. संजय रॉय के हाथ में हेलमेट भी नजर आ रहा है. इस तरह का हेलमेट कोलकाता पुलिस के अधिकारी इस्तेमाल करते हैं, जो वर्दी का हिस्सा है.

Advertisement

वारदात वाली रात की पूरी टाइमलाइन

> 3:42 AM: आरोपी संजय रॉय आरजी कर अस्पताल के गेट से अंदर घुसता है और गेट के पास बाइक पार्क करता है.

> 3:48 AM: संजय रॉय इमरजेंसी बिल्डिंग में घुसते हुए बिल्डिंग के रैंप पर नजर आता है.

> 4:03 AM: अपराध स्थल (सेमिनार हॉल) के पास संजय रॉय तीसरी मंजिल के गलियारे में नजर आता है.

> 4:32 AM: आरोपी संजय रॉय तीसरी मंजिल पर चेस्ट वॉर्ड से बाहर (कथित तौर पर पीड़ित डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या करने के बाद) आते हुए दिखता है.

> 4:37 AM: संजय रॉय बाइक पर सवार होकर आरजी कर अस्पताल से निकल जाता है.

ज्यादती करने के बाद किया था कत्ल

बता दें कि आरोपी संजय पर कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की रेजिंडेट डॉक्टर के साथ रेप और कत्ल करने का इल्जाम है. इस मामले में कोलकाता पुलिस के सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 8 और 9 अगस्त की दरम्यानी रात को उसने आरजी कर अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ ज्यादती करने के बाद उसका कत्ल कर दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement