कोलकाता रेप-मर्डर केस के बाद देशभर में लोगों के भीतर गुस्सा है. लेकिन जिस दर्द और तकलीफ से पीड़िता का परिवार गुजर रहा है उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने आजतक से बात करते हुए कहा कि लोगों को उनकी बेटी के लिए लड़ते और न्याय की मांग करते देख उन्हें हिम्मत मिल रही है.
जांच सीबीआई को सौंपे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हम क्या संतुष्ट होंगे, जांच सीबीआई को सौंपने से मेरी लड़की वापस आ जाएगी क्या? संतुष्टि की बात बहुत गलत है. हम आशा करते हैं कि कुछ न कुछ मिलेगा.' उन्होंने बताया कि सीबीआई के अधिकारी ने अभी तक उनसे बात नहीं की है.
'पूरा देश मेरी बेटी के लिए लड़ रहा है'
पीड़िता के पिता ने कहा कि देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों ने उनकी हिम्मत को बढ़ाया है. उन्होंने कहा, 'हमें हिम्मत भी रखनी है और आशा भी.' आरोपियों के लिए मृत्युदंड के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जिस-जिस ने हमारी लड़की पर अत्याचार किया उसे भी वैसी सजा मिले. जितनी जल्दी सजा मिलेगी, हम लोगों का दुख थोड़ा कम होगा.
उन्होंने कहा, 'हमारा जो नुकसान हुआ है वो कोई नहीं भर सकता है, चाहें सीबीआई हो या कोई और, कोई नहीं दे सकता. पूरा देश मेरी बेटी के लिए लड़ रहा है, इससे हमारी हिम्मत बहुत बढ़ रही है.'
'एक रात में हमारा सपना चूर-चूर हो गया'
अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'उसका पूरा दिन बस एक ही काम था, वो अपनी किताब के अलावा कुछ नहीं जानती थी. उसने अपनी डायरी में भी लिखा था कि एमडी में मुझे गोल्ड मेडल चाहिए. हमने बहुत मुश्किलों से उसे पढ़ाया था. वो भी हर दिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई करके यहां पहुंची थी. एक रात में हम सबका सपना चूर-चूर हो गया.'
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में आरोपी
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने संजय रॉय नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. संजय 2019 से कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप के साथ एक सिविक वॉलंटियर के रूप में काम कर रहा था. मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है.