कोलकाता रेप-मर्डर केस की जांच में सीबीआई और अन्य मामलों में एसआईटी की टीम जांच कर रही है. मामले से संबंधित तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है. इस बीच आजतक ने पीड़िता के चाचा से बात की और यह जानने की कोशिश की कि आखिर वो लड़की, जिसने अपने परिवार को गुरबत से निकालकर थोड़ी अच्छी जिंदगी देने की कोशिश में लगी थी, वो आखिर थी कैसी?
पीड़िता के चाचा ने बताया कि वे उन्हें डॉक्टर साहब कहकर बुलाते थे. उन्होंने बताया कि हर आदमी उनकी तारीफ करते थे. उन्होंने बताया कि बचपन से ही उसे पढ़ने-लिखने का शौक था. उसे गार्डनिंग और पेट का शौक था. उसके पास अपना पेट नहीं था लेकिन पेट (डॉगी) को अपने पास रखा करती थी.
यह भी पढ़ें: RG Kar मेडिकल कॉलेज हॉरर: ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस की 10 बड़ी गलतियां जिससे बढ़ा जनता का आक्रोश
'बचपन से पढ़ाई में अच्छी थी, रिजल्ट अच्छा लाती थी'
पीड़िता के चाचा ने बताया कि उसका नेचर ट्रेडिशनल था और वह इंडियन लेडी की तरह सोच-विचार रखती थी. उसके कपड़े पर किसी ने कभी उंगली नहीं उठाई. बचपन से पढ़ाई में अच्छी थी और अच्छा रिजल्ट लाती थी. उसका बहुत अच्छा बैकग्राउंड नहीं थी और एक गरीब परिवार से ही ताल्लुक रखती थी. परिवार वालों ने भी उसकी अच्छी परवरीश की.
'जो हुआ वो देखकर रोंगटे खड़े हो गए'
पीड़िता के चाचा ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि ऐसा होगा. ऐसी खबर आएगी. जो हुआ वो देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो गए. आधा घंटा तक मुझे होश नहीं रहा. उन्होंने बताया मैं खुद भी एक लड़की का पिता और वो मेरी बेटी से एक-दो साल की बड़ी थी. दुर्गा पूजा कार्यक्रम में भी वह हिस्सा लिया करती थी.
यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड: देशभर में भड़का गुस्सा, सोशल मीडिया पर फर्जी दावों ने आग में घी डालने का काम किया
पीड़िता के चाचा ने आगे कहा कि दुनियाभर में उसके लिए न्याय की मांग उठ रही है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश-पाकिस्तान से भी न्याय की मांग उठ रही है. यह उसके माता-पिता की आवाज नहीं है. यह दुनिया वालों की आवाज है, जो उसके (पीड़िता) के लिए न्याय मांग रहे हैं