scorecardresearch
 

'संजय से हमारा कोई रिश्ता नहीं', सामने आई कोलकाता रेप-मर्डर कांड के आरोपी की बहन

कोलकाता कांड के आरोपी संजय की बहन से आज तक ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि संजय उनका भाई जरूर है, लेकिन संजय के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं है. वो लंबे समय से उसके संपर्क में नहीं है. फिलहाल अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि उसे फंसाया गया है या नहीं.

Advertisement
X
कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर केस के बाद देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर हैं. (File Photo)
कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर केस के बाद देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर हैं. (File Photo)

कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में सीबीआई की एंट्री हो गई है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. इस बीच आज तक ने इस जघन्य अपराध के आरोपी संजय रॉय की बहन से फोन पर बात की.

Advertisement

आरोपी की बहन से पूछा गया कि क्या वह वाकई में संजय की बहन हैं. इस पर उन्होंने कहा कि हां वह संजय की बहन ही हैं. मामले की सीबीआई जांच के बारे में बात करते हुए उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात की जानकारी है कि केस अब सीबीआई के हवाले कर दिया गया है. इस पर उन्होंने कहा,'हां मुझे पता है और इस बात की खुशी भी है कि अब सीबीआई इस मामले की जांच करेगी. उन्हें तय करने दीजिए कि इस मामले में कौन दोषी है?'

लंबे समय से संपर्क में नहीं

बातचीत के दौरान संजय की बहन ने कहा कि उनका संजय के साथ कोई रिश्ता नहीं है. वो लंबे समय से उनके संपर्क में नहीं है. फिलहाल अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि उसे फंसाया गया है या नहीं. उन्होंने कहा,'इस समय मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा है. सभी जानकारियां टीवी और समाचारों से ही मिल रही हैं.'

Advertisement

सेमिनार हॉल में मिली थी लाश

दरअसल, 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर का शव मिला था. सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात 31 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टर के साथ 8 अगस्त की रात कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी. अधिकारियों ने चेस्ट मेडिसिन विभाग के सेमिनार हॉल में द्वितीय वर्ष की छात्रा का अर्धनग्न शव बरामद किया था, जिस पर कई चोटों के निशान थे.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा

इस मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसे पुलिस ने पीड़िता के परिवार को सौंपा था. इस रिपोर्ट में हत्या से पहले की प्रकृति और सेक्सुअल पेनेट्रेशन की बात की कही गई. बताया गया कि पीड़िता की हत्या गला घोंटकर हुई थी. उससे पहले उसके साथ बलात्कार हुआ था. आरोपी ने 2 बार उसका गला घोंटा था. उसकी मौत सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement