scorecardresearch
 

कोलकाता रेप एंड मर्डर केसः विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर का तबादला

राज्य सरकार ने डॉ. सुवर्ण गोस्वामी को तबादला नोटिस जारी किया है. डॉ. सुवर्ण पिछले साल अगस्त में आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई एक महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करने वालों में सबसे आगे थीं. वो उस धरने का नेतृत्व रही थीं.

Advertisement
X
ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए थे
ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए थे

पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को एक ऐसे डॉक्टर के तबादले का फरमान जारी किया है, जो पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप और हत्याकांड का शिकार बनी ट्रेनी महिला डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग करने वाले आंदोलनकारियों की अगुआई कर रहे थे.

Advertisement

दरअसल, राज्य सरकार ने डॉ. सुवर्ण गोस्वामी को तबादला नोटिस जारी किया है. डॉ. सुवर्ण पिछले साल अगस्त में आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई एक महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करने वालों में सबसे आगे थे. वो उस धरने का नेतृत्व रहे थे. 

पश्चिम बंगाल लोक स्वास्थ्य सह प्रशासनिक सेवा की सदस्य और वर्तमान में दक्षिणी पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान में डिप्टी सीएमओएच-II के पद पर तैनात डॉ. सुवर्ण गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से राज्य के उत्तरी हिस्से में दार्जिलिंग टीबी अस्पताल के अधीक्षक के रूप में अगले आदेश तक कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया है.

सरकारी आदेश में कहा गया है कि डॉ. सुनेत्रा मजूमदार, डिप्टी सीएमओएच-IV, पूर्व बर्धमान, अगले आदेश तक अपने सामान्य कर्तव्यों के अलावा अस्थायी रूप से डिप्टी सीएमओएच-II का कार्यभार संभालेंगी.

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त के महीने में 31 वर्षीय स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला डॉक्टर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मृत पाई गई थीं, जिसके बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement