scorecardresearch
 

कोलकाताः पार्षद के दुर्गा पूजा पंडाल में पुलिस ने रुकवाया लेजर शो, BJP ने ममता के खिलाफ खोला मोर्चा

कोलकाता के लेबुतला पार्क में बीजेपी पार्षद ने लाल किला की थीम पर पूजा पंडाल बनवाया है. इस पंडाल में लेजर शो देखने के लिए इतनी भीड़ उमड़ आई कि पुलिस के लिए संभालना मुश्किल हो गया. कोलकाता पुलिस ने कुछ देर के लिए लेजर शो रुकवा दिया और भीड़ नियंत्रित होने के बाद ये फिर शुरू हो सका. इसे लेकर बीजेपी ममता बनर्जी पर हमलावर हो गई है.

Advertisement
X
दुर्गा पूजा देखने उमड़ रही भीड़ (फाइल फोटो)
दुर्गा पूजा देखने उमड़ रही भीड़ (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दुर्गा पूजा की धूम है. पूजा पंडाल का दीदार करने के लिए बड़ी तादाद में लोग निकल रहे हैं. पुलिस को भी भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर पर बने दुर्गा पूजा पंडाल में इतनी भीड़ उमड़ आई कि पुलिस को अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करनी पड़ी.

Advertisement

अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती से भी बात नहीं बनी तो पुलिस ने कुछ देर के लिए पंडाल में आयोजित लेजर शो बंद करा दिया. भीड़ कम होने और हालात नियंत्रित कर लिए जाने के बाद लेजर शो फिर से शुरू हो सका. हालांकि, इस मामले ने अब सियासी रंग ले लिया है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर निशाना साधा है.

बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट कर इस मसले पर ममता सरकार को घेरा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ममता बनर्जी की पुलिस ने संतोष मित्रा स्क्वायर पर दुर्गा पूजा बंद कराने की कोशिश की. अमित मालवीय ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि ये आयोजन बीजेपी के एक पार्षद की ओर से किया जाता है और यहां भारी भीड़ उमड़ रही है.

Advertisement

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि जनता ने इतनी तीखी प्रतिक्रिया दी कि पुलिस को पीछे हटना पड़ा. अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अपनी सीमा पता होनी चाहिए. गौरतलब है कि सेंट्रल कोलकाता के लेबुतला पार्क में लाल किले की थीम पर पूजा पंडाल बनाया गया है. इस पूजा पंडाल के आयोजक बीजेपी के पार्षद सजल घोष हैं.

इस पूजा पंडाल में लेजर शो भी आयोजित किया गया जिसमें भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को संभालना जब मुश्किल होने लगा तब कोलकाता पुलिस ने लेजर शो रुकवा दिया और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की. भीड़ नियंत्रित होने के बाद दोबारा लेजर शो शुरू हो सका. गौरतलब है कि पिछले साल भी कोलकाता पुलिस ने एक पूजा पंडाल में लेजर शो रुकवा दिया था.

साल 2021 की दुर्गा पूजा के दौरान बिधाननगर पुलिस ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्री सुजीत बोस के पूजा पंडाल में लेजर शो रुकवा दिया था. बुर्ज खलीफा की थीम पर बने उस पंडाल में लेजर शो विमानों की लैंडिंग में समस्या की शिकायत पर रुकवाया गया था. तब कई पायलट्स ने ये शिकायत की थी कि लेजर शो के कारण उन्हें समस्या हुई और उनकी आंखें कुछ पल के लिए बंद हो गईं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement