scorecardresearch
 

कोलकाता कांड के दरिंदे संजय रॉय का भी होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, स्पेशल कोर्ट ने CBI को दी मंजूरी

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने जांच एजेंसी को आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफी टेस्ट की मंजूरी दे दी है. 

Advertisement
X
आरोपी संजय रॉय.(फाइल फोटो)
आरोपी संजय रॉय.(फाइल फोटो)

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने जांच एजेंसी को आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफी टेस्ट की मंजूरी दे दी है. इससे पहले 4 ट्रेनी डॉक्टर और कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के भी पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी मिल चुकी है. साथ ही सियालदह की विशेष अदालत आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम आरोपी संजय रॉय को शुक्रवार को सियालदह की विशेष अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिसारत में भेज दिया.

'विकृत प्रवृति का है आरोपी'

आरोपी संजय के मनोविश्लेषण से भी कई अहम खुलासे हुए हैं. एक सीबीआई अधिकारी ने बतायाकि आरोपी की मनोविश्लेषण से संकेत मिला है कि वह विकृत व्यक्ति था. वह पॉर्न देखने और शराब पीने का भी आदी था. नई दिल्ली स्थित केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) के डॉक्टरों का हवाला देते हुए अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि कोलकाता पुलिस का स्वयंसेवी रहा आरोपी संजय रॉय ‘जानवर जैसी प्रवृत्ति’ का है. 

यह भी पढ़ें: 'संदीप घोष का बाउंसर था मुख्य आरोपी संजय रॉय...', कोलकाता कांड में आरजी कर के पूर्व डॉक्टर का बड़ा खुलासा

Advertisement

इन का भी होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

इस केस में सीबीआई अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार पूछताछ कर रही है. मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका पर भी शक हो रहा है. आरोप लगा रहा है कि आरोपी संजय रॉय मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल का बाउंसर बनाकर कॉलेज में घूमता था. 

वहीं, सीबीआई इस मामले में संदीप घोष द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली SUV की जांच भी कर चुकी है, लेकिन अब CBI ने संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत कोर्ट से हासिल कर ली है. साथ ही सीबीआई उन 4 डॉक्टरों का भी पॉलीग्राफ टेस्ट करेगी, जिन्होंने 8 अगस्त को महिला डॉक्टर के साथ ही डिनर किया था. दरअसल, सबका पॉलीग्राफ टेस्ट कराके सीबीआई ये जांचना चाहती है कि जो बयान इन लोगों ने दिए, वो सही हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें: Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता रेप केस: 'सिर उठाकर नहीं चल सकता, हालात अभी और भयावह होंगे', बोले मिथुन चक्रवर्ती

8-9 अगस्त की रात क्या हुआ

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का आरोपी संजय रॉय आठ और नौ की रात अलग-अलग बहानों से कुल चार बार आरजी अस्पताल के अंदर गया था. इनमें से तीन बार तो वो अस्पताल के अंदर घूमकर बाहर निकल आया, लेकिन आरोप है कि चौथी और आखिरी बार जब वो अस्पताल से बाहर निकला, तब तक उसके हाथों ट्रेनी डॉक्टर का रेप और कत्ल हो चुका था. जांच में पता चला कि संजय रॉय वारदात वाली रात अस्पताल के पास ही एक रेड लाइट एरिया भी गया था और वहां लौटते हुए उसने रास्ते में एक लड़की से छेड़छाड़ की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पुलिस पर बरसाए ईंट-पत्थर, आरजी कर अस्पताल को किया तहस-नहस, कोलकाता रेप केस पर फूटा प्रोटेस्टर्स का गुस्सा

सोशल मीडिया पर चल रही है फेक न्यूज

इसके इतर बंगाल के स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम ने स्वास्थ्य विभाग में प्रेस वर्ता में बोलते हुए बंगाल सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को ओएसडी स्वास्थ्य भवन के रूप में तैनात नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर फेक न्यूज चल रही है. 

उन्होंने आगे रेजिडेंट डॉक्टरों से दोबारा काम पर लौटने की अपील करते हुए दोहराया कि सुप्रीम कोर्ट ने कल डॉक्टरों से काम पर लौटने का अनुरोध किया था. डॉ.घोष वह इस वक्त ईओएल असाधारण अवकाश पर हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement