कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. मामले में बुधवार रात अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ हुई थी, जिसके बाद ये मामला और ज्यादा उलझ गया है. इस मामले में अब तक 19 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएसन (IMA) ने 17 अगस्त से अगले 24 घंटे तक देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है.
इससे पहले बुधवार रात 40 से 50 लोगों की भीड़ ने आरजी कर अस्पताल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की थी. कहा गया था कि सबूतों को मिटाने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ ये हमला किया गया. लेकिन कोलकाता पुलिस ने इन दावों का खंडन किया था. इस मामले पर लेटेस्ट अपडेट के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे पता है कि आरजी कर में CPM और भाजपा ने तोड़फोड़ की. रात में 12-1 बजे इन पार्टियों के कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज में गए थे.
वीडियो में दिख रहा है कि CPM के कार्यकर्ताओं के हाथ में DYFI का झंडा था. जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं के हाथ में राष्ट्रीय झंडा था. राष्ट्रीय ध्वज हर जगह इस्तेमाल नहीं किया जाता, उन्होंने उसका गलत इस्तेमाल किया है. इसके लिए उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए.
ममता ने पूछा कि मणिपुर में जब घटना हुई थी तब BJP और CPM ने कितनी टीमें भेजी थी? हाथरस, उन्नाव में कितनी टीमें भेजी थी? वे चाहें मुझे कुछ बी बोल लें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, मैं जब तक रहूंगी, लोगों के लिए काम करूंगी. ममता ने कहा कि CPM और भाजपा मुझे धमकी न दें, हम बिना चुनाव लड़े नहीं आए हैं.
अब तक हमने बुधवार आधी रात को आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के संबंध में 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद हमने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरोपियों की तस्वीरें शेयर की थीं, इस पोस्ट पर नेटिजंस ने चार और संदिग्धों की पहचान की है. शेष संदिग्धों की तलाश जारी है.
पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने कहा, 'यह गलत है कि हमने पीड़िता के परिवार को बताया कि उसने आत्महत्या की है. यह गलत है कि उसके शरीर में 150 ग्राम वीर्य पाया गया. हमारे अधिकारी सीबीआई के साथ हर तरह से सहयोग कर रहे हैं. मुझे समझ में नहीं आता कि यह क्यों फैलाया जा रहा है कि हम मामले को दबाना चाहते थे और इसे खत्म करना चाहते थे. वीडियोग्राफी की गई और परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सभी सबूत एकत्र किए गए. तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया और यह वीडियो में है. सीबीआई के पास पोस्टमार्टम वीडियो तक पहुंच है. जहां तक पारदर्शिता का सवाल है, इसमें कोई संदेह नहीं है.'
पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने कहा, 'बहुत सारी अफवाहें उड़ रही हैं जिनका कोई आधार नहीं है और उनके आधार पर बहुत से तथाकथित विशेषज्ञ कहानियां गढ़ रहे हैं. मामला अब सीबीआई के पास चला गया है और हमें एजेंसी पर भरोसा रखना चाहिए. हमारे पास बहुत कम समय था, उसमें हमारे अधिकारियों ने हर संभव कोशिश की. अगर हमारी टीम में से किसी ने कुछ गलत किया है तो हम कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी हैं. अभी भी अफवाहे क्यों फैलाई जा रही हैं.'
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी पदयात्रा शुरू कर दी है. ममता मौलाली से डोरीना क्रॉसिंग की ओर पद यात्रा कर रही हैं. सीएम आरजी कर के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर 3 किलोमीटर की पदयात्रा कर रही हैं.
टीएमसी कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया, राम+बाम+श्याम की साजिश को नहीं होने देंगे. टीएमसी ने बलात्कारी के लिए मौत की सजा की मांग की है. पार्टी ने सीबीआई से अगले 48 घंटों में रविवार तक सभी दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
पश्चिम बंगाल के पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने कहा, 'हमने अपने फेसबुक पेज पर लोगों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे. हम आपसे अनुरोध करना चाहते हैं कि इसे व्यापक रूप से प्रसारित करें और किसी भी व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो हमें दें. चाहे उनकी राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमने करीब 25 लोगों को गिरफ्तार किया है और 9 लोगों की तस्वीरों का मिलान किया गया है.'
कोलकाता रेप-मर्डर केस में आरजी कर के विवादित पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई ने तलब किया है.
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 14 अगस्त की रात तोड़फोड़ करने वाले लोगों की पहचान कर पुलिस लगातार उन्हें गिरफ्तार कर रही है. इस मामले में अब पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है.
कोलकाता की घटना के बाद आज बीजेपी ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. कोलकाता के शामबाजार मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास प्रोटेस्ट कर रहे बीजेपी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
कोलकाता की घटना को लेकर बीजेपी ने ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल और रूपा गांगुली ने ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की. रूपा गांगुली ने कहा कि ममता पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, उन्हें इस घटना के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए.
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के मामले में देशभर में लोगों में गुस्सा है. इस घटना के खिलाफ बड़े पैमाने पर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने भी ममता बनर्जी के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को डिटेन कर लिया है.
बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर की घटना के खिलाफ बीजेपी प्रोटेस्ट कर रही है. पार्टी कोलकाता में ममता बनर्जी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान बीजेपी मुख्यमंत्री बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है. इससे पहले बीजेपी की महिला इकाई ने मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च किया था.
कोलकाता की घटना के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में पदयात्रा करने जा रही हैं. कहा जा रहा है कि ये पदयात्रा 17 अगस्त को होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया था. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वह 17 अगस्त को कोलकाता में मौलाली से धर्मतला तक एक रैली करेंगी. ममता ने कहा कि मैं चाहती हूं कि आरोपियों को फांसी दी जाए. मुझे उम्मीद है कि सीबीआई अगले रविवार तक न्याय देगी.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के आरोपी संजय रॉय को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा है.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चार डॉक्टरों को सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स में समन किया है. सूत्रों का कहना है कि सीबीआई इन डॉक्टर्स से घटना की रात से जुड़े सभी घटनाक्रमों पर पूछताछ करेगी.
कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में हैदराबाद के गांधी हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर्स और मेडिकल स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले में डॉक्टर्स लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं.
दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर कॉलेज के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के विरोध में प्रोटेस्ट कर रहे हैं. ये डॉक्टर पीड़िता को इंसाफ दिलाने और मामले में ठोस कदम उठाने की अपील कर रहे हैं.
अमृतसर की मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन ने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई जघन्य घटना के विरोध में ओपीडी और ओटी सहित सभी गैर जरूरी सेवाओं को अगले नोटिस तक बंद करने का ऐलान किया है. इस संबंध में एसोसिएशन ने बयान जारी कर कहा कि कोलकाता में जघन्य अपराध के विरोध में हम सभी इंटर्न और छात्र सभी गैर जरूरी सेवाओं, हॉस्पिटल सेवाओं, ओपीडी, ओटी, वॉर्ड में सेवाओं को रोक रहे हैं. यह बहिष्कार 16 अगस्त से अगले नोटिस तक जारी रहेगा.
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं.
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के विरोध में महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (MARD) ने आज मुंबई के आजाद मैदान में प्रोटेस्ट का आह्वान किया है.
पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी के टीचर्स एसोसिएशन ने डॉक्टरों की मांगों के समर्थन और अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के विरोध में शुक्रवार को एक दिन का कामकाज बंद करने का फैसला किया है.
कोलकाता की बर्बर घटना के विरोध में शुक्रवार को एक संयुक्त प्रोटेस्ट मार्च का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रोटेस्ट मार्च एम्स दिल्ली, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और अन्य सहित रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) करने जा रही है, जो दोपहर दो बजे से निर्माण भवन से शुरू होगा.
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में अब तक पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन 19 में से पांच लोगों की पहचान कर ली गई है. सोशल मीडिया फीडबैक से इनकी पहचान की गई है.
कोलकाता की डॉक्टर के साथ हुई बर्बर वारदात के विरोध में गोवा के निजी और सरकारी अस्पतालों के 1,000 से अधिक डॉक्टर 17 अगस्त सुबह छह बजे से अगले 24 घंटे तक ओपीडी सेवाएं नहीं देंगे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (गोवा) के अध्यक्ष डॉ. संदेश चोडांकर ने बताया कि 17 अगस्त सुबह छह बजे से 18 अगस्त सुबह छह बजे तक प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी. इसके साथ ही ओडिशा के कटक जिले में सरकारी एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में छात्रों ने इस मुद्दे को लेकर काम का बहिष्कार किया जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की 17 अगस्त सुबह छह बजे से शुरू हो रही 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल के दौरान सभी जरूरी सेवाएं सुचारू ढंग से जारी रहेंगी. लेकिन ओपीडी में सेवाए बंद रहेंगी. साथ ही इलेक्टिव सर्जरी नहीं की जाएगी. ये हड़ताल उन सभी क्षेत्रों पर लागू है, जहां मॉडर्न मेडिसिन डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने भी इस घटना के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया है. 24 घंटे की यह हड़ताल शनिवार सुबह से शुरू होगी. डीएमए से जुड़े डॉ आलोक भंडारी ने कहा कि आज हमारी इमरजेंसी मीटिंग हुई. कोलकाता में हमारी बहनों और बेटियों के साथ जो कुछ भी हुआ है, उससे हर कोई गुस्से में और दर्द में है. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने इस घटना के विरोध में देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया. अगर सरकार अभी भी अलर्ट नहीं हुई और इन समस्याओं का स्थाई समाधान नहीं खोजा तो मेडिकल पेशे से जुड़े लोगों को सड़कों पर उतरना ही पड़ेगा.
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को बंगाली फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी अपना समर्थन दिया. बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के कई लोकप्रिय कलाकारों ने आरजी कर हॉस्पिटल पहुंचकर इस प्रोटेस्ट को अपना समर्थन दिया. इस दौरान अभिनेता सुजॉय प्रसाद चटर्जी ने कहा कि जिस तरह से पुलिस और प्रशासन का इस केस को लेकर रवैया रहा है, उससे लोग बहुत नाखुश हैं.
कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में बुधवार रात हुई हिंसा और तोड़फोड़ के बाद FORDA ने एक बार फिर से हड़ताल का फैसला लिया है. FORDA की ओर से कहा गया है कि सरकार काम के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रही है. इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही विफल रही हैं, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. इससे पहले भी FORDA (फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन) ने हड़ताल बुलाई थी, जिसका असर देशभर के अस्पतालों में दिखा था.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 17 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. यह हड़ताल 17 अगस्त की सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक रहेगी. इन 24 घंटे के दौरान सभी सेवाएं बंद रहेंगी. आईएमए ने अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करने के साथ ही सरकार से सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को तुरंत लागू करने की भी मांग की है.