scorecardresearch
 
Advertisement

Kolkata Doctor Rape Murder LIVE: कोलकाता कांड के खिलाफ CM ममता का प्रदर्शन, आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल को CBI दफ्तर ले गई टीम

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 अगस्त 2024, 5:23 PM IST

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. मामले में बुधवार रात अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ हुई थी, जिसके बाद ये मामला और ज्यादा उलझ गया है. इस मामले में अब तक 19 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएसन (IMA) ने 17 अगस्त से अगले 24 घंटे तक देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. 

ममता बनर्जी आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर पदयात्रा कर रही हैं. ममता बनर्जी आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर पदयात्रा कर रही हैं.

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. मामले में बुधवार रात अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ हुई थी, जिसके बाद ये मामला और ज्यादा उलझ गया है. इस मामले में अब तक 19 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएसन (IMA) ने 17 अगस्त से अगले 24 घंटे तक देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. 

इससे पहले बुधवार रात 40 से 50 लोगों की भीड़ ने  आरजी कर अस्पताल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की थी. कहा गया था कि सबूतों को मिटाने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ ये हमला किया गया. लेकिन कोलकाता पुलिस ने इन दावों का खंडन किया था. इस मामले पर लेटेस्ट अपडेट के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें. 

5:23 PM (6 महीने पहले)

'CPM और बीजेपी ने मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ की', रैली में बोलीं ममता 

Posted by :- Hemant Pathak

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे पता है कि आरजी कर में CPM और भाजपा ने तोड़फोड़ की. रात में 12-1 बजे इन पार्टियों के कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज में गए थे. 
वीडियो में दिख रहा है कि CPM के कार्यकर्ताओं के हाथ में DYFI का झंडा था. जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं के हाथ में राष्ट्रीय झंडा था. राष्ट्रीय ध्वज हर जगह इस्तेमाल नहीं किया जाता, उन्होंने उसका गलत इस्तेमाल किया है. इसके लिए उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए. 

ममता ने पूछा कि मणिपुर में जब घटना हुई थी तब BJP और CPM ने कितनी टीमें भेजी थी? हाथरस, उन्नाव में कितनी टीमें भेजी थी? वे चाहें मुझे कुछ बी बोल लें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, मैं जब तक रहूंगी, लोगों के लिए काम करूंगी. ममता ने कहा कि CPM और भाजपा मुझे धमकी न दें, हम बिना चुनाव लड़े नहीं आए हैं.


 

4:25 PM (6 महीने पहले)

हॉस्पिटल में तोड़फोड़ मामले में अब तक 25 आऱोपी गिरफ्तार 

Posted by :- Hemant Pathak

अब तक हमने बुधवार आधी रात को आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के संबंध में 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद हमने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरोपियों की तस्वीरें शेयर की थीं, इस पोस्ट पर नेटिजंस ने चार और संदिग्धों की पहचान की है. शेष संदिग्धों की तलाश जारी है. 

 

 

 

4:21 PM (6 महीने पहले)

हमारे अधिकारी सीबीआई के साथ हर तरह से सहयोग कर रहे हैं: पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल

Posted by :- Nitesh Tiwari

पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने कहा, 'यह गलत है कि हमने पीड़िता के परिवार को बताया कि उसने आत्महत्या की है. यह गलत है कि उसके शरीर में 150 ग्राम वीर्य पाया गया. हमारे अधिकारी सीबीआई के साथ हर तरह से सहयोग कर रहे हैं. मुझे समझ में नहीं आता कि यह क्यों फैलाया जा रहा है कि हम मामले को दबाना चाहते थे और इसे खत्म करना चाहते थे. वीडियोग्राफी की गई और परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सभी सबूत एकत्र किए गए. तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया और यह वीडियो में है. सीबीआई के पास पोस्टमार्टम वीडियो तक पहुंच है. जहां तक ​​पारदर्शिता का सवाल है, इसमें कोई संदेह नहीं है.'

4:21 PM (6 महीने पहले)

सीबीआई जांच कर रही, हमें भरोसा रखना चाहिए: पुलिस आयुक्त

Posted by :- Nitesh Tiwari

पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने कहा, 'बहुत सारी अफवाहें उड़ रही हैं जिनका कोई आधार नहीं है और उनके आधार पर बहुत से तथाकथित विशेषज्ञ कहानियां गढ़ रहे हैं. मामला अब सीबीआई के पास चला गया है और हमें एजेंसी पर भरोसा रखना चाहिए. हमारे पास बहुत कम समय था, उसमें हमारे अधिकारियों ने हर संभव कोशिश की. अगर हमारी टीम में से किसी ने कुछ गलत किया है तो हम कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी हैं. अभी भी अफवाहे क्यों फैलाई जा रही हैं.'

Advertisement
3:49 PM (6 महीने पहले)

सीएम ममता बनर्जी ने शुरू की पद यात्रा

Posted by :- Nitesh Tiwari

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी पदयात्रा शुरू कर दी है. ममता मौलाली से डोरीना क्रॉसिंग की ओर पद यात्रा कर रही हैं. सीएम आरजी कर के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर 3 किलोमीटर की पदयात्रा कर रही हैं. 

3:48 PM (6 महीने पहले)

TMC कार्यकर्ताओं ने 48 घंटों में दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की

Posted by :- Nitesh Tiwari

टीएमसी कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया, राम+बाम+श्याम की साजिश को नहीं होने देंगे. टीएमसी ने बलात्कारी के लिए मौत की सजा की मांग की है. पार्टी ने सीबीआई से अगले 48 घंटों में रविवार तक सभी दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

3:45 PM (6 महीने पहले)

आरजी कर हॉस्पिटल में हिंसा फैलाने वालों की जानकारी दें: पुलिस आयुक्त ने की अपील

Posted by :- Nitesh Tiwari

पश्चिम बंगाल के पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने कहा, 'हमने अपने फेसबुक पेज पर लोगों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे. हम आपसे अनुरोध करना चाहते हैं कि इसे व्यापक रूप से प्रसारित करें और किसी भी व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो हमें दें. चाहे उनकी राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमने करीब 25 लोगों को गिरफ्तार किया है और 9 लोगों की तस्वीरों का मिलान किया गया है.'

3:41 PM (6 महीने पहले)

आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को CBI ने किया तलब

Posted by :- Nitesh Tiwari

कोलकाता रेप-मर्डर केस में आरजी कर के विवादित पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई ने तलब किया है.

1:51 PM (6 महीने पहले)

कोलकाता अस्पताल तोड़फोड़ मामले में 5 और लोग गिरफ्तार

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 14 अगस्त की रात तोड़फोड़ करने वाले लोगों की पहचान कर पुलिस लगातार उन्हें गिरफ्तार कर रही है. इस मामले में अब पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. 

Advertisement
1:48 PM (6 महीने पहले)

ममता बनर्जी के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे BJP के कई नेता डिटेन

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता की घटना के बाद आज बीजेपी ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. कोलकाता के शामबाजार मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास प्रोटेस्ट कर रहे बीजेपी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. 

 

1:45 PM (6 महीने पहले)

ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ BJP का हल्ला बोल

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता की घटना को लेकर बीजेपी ने ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल और रूपा गांगुली ने ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की. रूपा गांगुली ने कहा कि ममता पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, उन्हें इस घटना के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए.

 

1:40 PM (6 महीने पहले)

कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ताओं-पुलिस के बीच झड़प

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के मामले में देशभर में लोगों में गुस्सा है. इस घटना के खिलाफ बड़े पैमाने पर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने भी ममता बनर्जी के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को डिटेन कर लिया है. 

 

1:16 PM (6 महीने पहले)

कोलकाता में ममता बनर्जी के खिलाफ BJP का प्रदर्शन

Posted by :- Ritu Tomar

बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर की घटना के खिलाफ बीजेपी प्रोटेस्ट कर रही है. पार्टी कोलकाता में ममता बनर्जी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान बीजेपी मुख्यमंत्री बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है. इससे पहले बीजेपी की महिला इकाई ने मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च किया था. 

11:52 AM (6 महीने पहले)

कोलकाता में ममता बनर्जी की पदयात्रा

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता की घटना के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में पदयात्रा करने जा रही हैं. कहा जा रहा है कि ये पदयात्रा 17 अगस्त को होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया था. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वह 17 अगस्त को कोलकाता में मौलाली से धर्मतला तक एक रैली करेंगी. ममता ने कहा कि मैं चाहती हूं कि आरोपियों को फांसी दी जाए. मुझे उम्मीद है कि सीबीआई अगले रविवार तक न्याय देगी.

Advertisement
11:14 AM (6 महीने पहले)

आरोपी संजय रॉय की होगी मेडिकल जांच

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के आरोपी संजय रॉय को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा है. 

 

11:10 AM (6 महीने पहले)

कोलकाता अस्पताल के 4 डॉक्टरों को CBI ने किया तलब

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चार डॉक्टरों को सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स में समन किया है. सूत्रों का कहना है कि सीबीआई इन डॉक्टर्स से घटना की रात से जुड़े सभी घटनाक्रमों पर पूछताछ करेगी. 

 

10:58 AM (6 महीने पहले)

हैदराबाद में भी डॉक्टर्स का प्रोटेस्ट 

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में हैदराबाद के गांधी हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर्स और मेडिकल स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले में डॉक्टर्स लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. 

 

10:51 AM (6 महीने पहले)

दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स का प्रोटेस्ट

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर कॉलेज के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के विरोध में प्रोटेस्ट कर रहे हैं. ये डॉक्टर पीड़िता को इंसाफ दिलाने और मामले में ठोस कदम उठाने की अपील कर रहे हैं. 

 

10:46 AM (6 महीने पहले)

अमृतसर मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल

Posted by :- Ritu Tomar

अमृतसर की मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन ने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई जघन्य घटना के विरोध में ओपीडी और ओटी सहित सभी गैर जरूरी सेवाओं को अगले नोटिस तक बंद करने का ऐलान किया है. इस संबंध में एसोसिएशन ने बयान जारी कर कहा कि कोलकाता में जघन्य अपराध के विरोध में हम सभी इंटर्न और छात्र सभी गैर जरूरी सेवाओं, हॉस्पिटल सेवाओं, ओपीडी, ओटी, वॉर्ड में सेवाओं को रोक रहे हैं. यह बहिष्कार 16 अगस्त से अगले नोटिस तक जारी रहेगा.

 

Advertisement
9:32 AM (6 महीने पहले)

दिल्ली के RML अस्पताल में डॉक्टर्स का प्रोटेस्ट

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं. 

8:57 AM (7 महीने पहले)

मुंबई के आजाद मैदान में MARD का प्रोटेस्ट

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के विरोध में महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (MARD) ने आज मुंबई के आजाद मैदान में प्रोटेस्ट का आह्वान किया है. 

8:41 AM (7 महीने पहले)

जादवपुर यूनिवर्सिटी के टीचर्स एसोसिएशन ने किया कामकाज बंद

Posted by :- Ritu Tomar

पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी के टीचर्स एसोसिएशन ने डॉक्टरों की मांगों के समर्थन और अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के विरोध में शुक्रवार को एक दिन का कामकाज बंद करने का फैसला किया है. 

8:39 AM (7 महीने पहले)

दिल्ली में आज डॉक्टरों का संयुक्त प्रोटेस्ट मार्च

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता की बर्बर घटना के विरोध में शुक्रवार को एक संयुक्त प्रोटेस्ट मार्च का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रोटेस्ट मार्च एम्स दिल्ली, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और अन्य सहित रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) करने जा रही है, जो दोपहर दो बजे से निर्माण भवन से शुरू होगा. 

 

8:34 AM (7 महीने पहले)

कोलकाता पुलिस तोड़फोड़ मामले में 19 गिरफ्तार

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में अब तक पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन 19 में से पांच लोगों की पहचान कर ली गई है. सोशल मीडिया फीडबैक से इनकी पहचान की गई है.

 

Advertisement
8:07 AM (7 महीने पहले)

गोवा के डॉक्टर बंद रखेंगे OPD

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता की डॉक्टर के साथ हुई बर्बर वारदात के विरोध में गोवा के निजी और सरकारी अस्पतालों के 1,000 से अधिक डॉक्टर 17 अगस्त सुबह छह बजे से अगले 24 घंटे तक ओपीडी सेवाएं नहीं देंगे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (गोवा) के अध्यक्ष डॉ. संदेश चोडांकर ने बताया कि 17 अगस्त सुबह छह बजे से 18 अगस्त सुबह छह बजे तक प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी. इसके साथ ही ओडिशा के कटक जिले में सरकारी एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में छात्रों ने इस मुद्दे को लेकर काम का बहिष्कार किया जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं.

 

7:56 AM (7 महीने पहले)

IMA की हड़ताल पर क्या-क्या सेवाएं होंगी प्रभावित?

Posted by :- Ritu Tomar

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की 17 अगस्त सुबह छह बजे से शुरू हो रही 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल के दौरान सभी जरूरी सेवाएं सुचारू ढंग से जारी रहेंगी. लेकिन ओपीडी में सेवाए बंद रहेंगी. साथ ही इलेक्टिव सर्जरी नहीं की जाएगी. ये हड़ताल उन सभी क्षेत्रों पर लागू है, जहां मॉडर्न मेडिसिन डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

7:47 AM (7 महीने पहले)

DMA की हड़ताल से पहले इमरजेंसी मीटिंग

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने भी इस घटना के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया है. 24 घंटे की यह हड़ताल शनिवार सुबह से शुरू होगी. डीएमए से जुड़े डॉ आलोक भंडारी ने कहा कि आज हमारी इमरजेंसी मीटिंग हुई. कोलकाता में हमारी बहनों और बेटियों के साथ जो कुछ भी हुआ है, उससे हर कोई गुस्से में और दर्द में है. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने इस घटना के विरोध में देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया. अगर सरकार अभी भी अलर्ट नहीं हुई और इन समस्याओं का स्थाई समाधान नहीं खोजा तो मेडिकल पेशे से जुड़े लोगों को सड़कों पर उतरना ही पड़ेगा. 

7:33 AM (7 महीने पहले)

बंगाली फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कलाकार भी प्रोटेस्ट में शामिल

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को बंगाली फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी अपना समर्थन दिया. बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के कई लोकप्रिय कलाकारों ने आरजी कर हॉस्पिटल पहुंचकर इस प्रोटेस्ट को अपना समर्थन दिया. इस दौरान अभिनेता सुजॉय प्रसाद चटर्जी ने कहा कि जिस तरह से पुलिस और प्रशासन का इस केस को लेकर रवैया रहा है, उससे लोग बहुत नाखुश हैं.

7:23 AM (7 महीने पहले)

FORDA का फिर से हड़ताल का ऐलान

Posted by :- Ritu Tomar

कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में बुधवार रात हुई हिंसा और तोड़फोड़ के बाद FORDA ने एक बार फिर से हड़ताल का फैसला लिया है. FORDA की ओर से कहा गया है कि सरकार काम के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रही है. इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही विफल रही हैं, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. इससे पहले भी FORDA (फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन) ने हड़ताल बुलाई थी, जिसका असर देशभर के अस्पतालों में दिखा था. 

Advertisement
7:21 AM (7 महीने पहले)

IMA की देशव्यापी हड़ताल

Posted by :- Ritu Tomar

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 17 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. यह हड़ताल 17 अगस्त की सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक रहेगी. इन 24 घंटे के दौरान सभी सेवाएं बंद रहेंगी. आईएमए ने अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करने के साथ ही सरकार से सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को तुरंत लागू करने की भी मांग की है.

Advertisement
Advertisement