कोलकाता में उत्तर 24 परगना के बिरती स्टेशन पर एक महिला के साथ लोगों ने मारपीट कर दी. यहां लोकल ट्रेन में सवार यात्रियों ने बच्चा चोर होने के संदेह में महिला को पीटा था. रेलवे पुलिस (जीआरपी) का कहना है कि खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को भीड़ से बचाया.
एजेंसी के अनुसार, जीआरपी के अधिकारी ने बताया कि महिला ने दावा किया कि वह बच्चे की मां है और उत्तर 24 परगना जिले के दमदम इलाके में पड़ोसी राज्य की रहने वाली है. बच्चा महिला के साथ सामान्य व्यवहार कर रहा था, लेकिन जीआरपी आरोपों की जांच में जुट गई. अधिकारी महिला को उसे दमदम स्थित उसके घर पर साथ ले गए.
स्टेशन पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि यात्रियों को बच्चा चोरी होने को लेकर संदेह हुआ. इसके बाद महिला से बच्चे के साथ उसके रिश्ते के बारे में पूछताछ की तो वह सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे पाई.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: पिज्जा खिलाकर 7 माह का बच्चा चोरी, दो बार मासूम बेचा गया, 24 घंटे में बच्चा बरामद चार गिरफ्तार
महिला द्वारा बच्चा चोरी किए जाने की खबर फैलते ही यात्रियों ने महिला को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद 15 मिनट तक रेलवे ट्रैक जाम रहा. इस बारे में जब रेलवे पुलिस को खबर लगी तो तुरंत टीम मौके पर पहुंची और महिला को भीड़ से बचाया. इस दौरान जीआरपी को लाठीचार्ज करना पड़ा.
इस घटना से पहले इसी तरह के तीन मामले और भी सामने आ चुके हैं, जिनमें बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने अजनबियों को पीट दिया. पुलिस ने लोगों से ऐसी अफवाहों से बचने के लिए कहा है. वहीं सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की झूठी खबर फैलाने के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है.