राजस्थान के कोटा को इंजीनियरिंग और मेडिकल कोचिंग के हब के रूप में जाना जाता है लेकिन धीरे-धीरे इस शहर की एक और पहचान भी बन रही है. और ऐसी पहचान से हर शहर दामन छुड़ाना चाहेगा. गूगल सर्च इंजन पर कोटा सर्च करने पर शुरुआती कुछ पन्ने निराशा भरी ख़बरों से पटे होते हैं. इसमें आत्महत्या की ख़बरें प्रमुख हैं. इस रविवार को ही कोटा में दो NEET एस्पिरेंट्स ने खुदकुशी कर ली.
इस साल कोटा में छात्रों की आत्महत्या का ये 24वां मामला है. पिछले साल यही संख्या 15 थी. प्रिंसिपल सेक्रेट्री हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन की अध्यक्षता में स्टेट लेवल की कमेटी ने आज कोचिंग संचालक, हॉस्टल एसोसिएशन, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारों के साथ बैठक की. इसमें बढ़ रही आत्महत्याओं के कारण तलाशने पर बात की गई और लॉन्ग टर्म में इसे कैसे रोका जा सकता इस पर भी चर्चा हुई. फिलहाल राहत तलाशते हुए ये तय किया गया कि अगले दो महीने तक किसी भी कोचिंग संस्थान में कोई टेस्ट नहीं लिया जाएगा और बुधवार की पढ़ाई हाफ़ डे की होगी, राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी ने पूरे देश में कोचिंग को बैन कर स्कूलों की पढ़ाई में सुधार करने की बात कही. ये तो दूर की बात हो गई, लेकिन आज की मीटिंग में क्या तय हुआ है, सुनिए 'दिन भर' में
कारगिल में पहला चुनाव, माहौल क्या है?
चार साल पहले जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था. लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया. उसके बाद यहां पहली बार चुनाव होने जा रहा है. लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के इस चुनाव में कारगिल हिल काउंसिल की 26 सीटों पर चुनाव होने हैं. 10 सितंबर को होने वाले इस चुनाव में 88 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है.
कांग्रेस और नेशनल कानफ्रेंस के गठबंधन की सीधी लड़ाई भाजपा के साथ है. आम आदमी पार्टी भी कुछ सीटों पर हाथ आज़मा रही है. 2018 के पिछले चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस दस सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. तब कांग्रेस को आठ, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को दो और बीजेपी को एक सीट पर जीत मिली थी और पांच सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहे थे. इस बार के चुनाव में नेशनल कॉनफ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं भाजपा 17 सीटों पर अपने बूते लड़ रही है और बाकी सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दे रही है.
हिल काउंसिल के चुनाव के इतिहास की थोड़ी बात करें तो ये दार्जिलिंग हिल डेवलपमेंट काउंसिल की तर्ज़ पर होते हैं. पहली दफा 1995 में लेह में हुए थे, 2003 में कारगिल में कराए गए. हिल काउंसिल के नियमों के हिसाब से, मुख्य कार्यकारी पार्षद के पास कैबिनेट मंत्री का पद और शक्तियां होती हैं, जबकि कार्यकारी पार्षदों के पास उप मंत्री का पद और दर्जा होता है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हो रहे इस स्थानीय चुनाव के मुद्दे क्या हैं और चुनाव को लेकर जनता के बीच किस तरह का उत्साह है, सुनिए 'दिन भर' में
चांद फ़तह, सूरज बाकी!
चंद्रयान तीन की सफल लैन्डिंग के बाद, जहां एक तरफ सारा देश जश्न मना रहा है वहीं इसरो तैयारी में लग गया है मिशन आदित्य L-1 की. इस के नाम से आपको अंदाज़ा तो लग ही गया होगा कि ये मिशन हमारे सौर मण्डल के केंद्र यानि सूर्य के जुड़ा होगा। आज से महज़ पांच दिन बाद 2 सितंबर को इस मिशन की शुरूआत होन जा रही है. आदित्य L-1 श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से उड़ान भरेगा। ये भारत का पहले ऐसा मिशन होगा जिसके जरिए सूरज से जुड़ी रिसर्च की जाएगी, इस मिशन से जुड़ी डिटेल्स समझने के लिए सुनिए 'दिन भर' में
नीरज का 'गदर 2'
इंडिया के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. बुडापेस्ट में चल रहे इस चैंपियनशिप में उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया. इससे पहले नीरज ने टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड जीत इतिहास रच दिया था. वो ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे. इससे पहले 5 मई 2023 को दोहा में डायमंड लीग का खिताब भी उन्होंने अपने नाम किया था. नीरज चोपड़ा के इस सुनहरे प्रदर्शन पर सुनिए आजतक रेडियो की ये रिपोर्ट 'दिन भर' में,