केरल के कोझिकोड में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या करने और उसके माता-पिता को घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान पुथुप्पडी के पंचायत बाजार निवासी यासिर थलमेल मट्टाथु के रूप में हुई है. घटना कल रात करीब 7 बजे हुई.
बताया जाता है कि यासिर अपनी पत्नी के घर आया और उस पर हमला कर दिया. उसने उसकी गर्दन पर चाकू से कई वार किए गए. जिससे उसकी मौत हो गई. पीड़िता की पहचान 23 वर्षीय शिबिला के रूप में हुई है. वहीं, उसे बचाने की कोशिश में उसके माता-पिता भी घायल हो गए. उन्हें कोझिकोड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है.
वहीं, हमले के बाद पति उसके घर से चला गया और बाद में पुलिस ने उसे कोझिकोड मेडिकल कॉलेज परिसर से गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि जिस वक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, वह अपनी कार में बैठा हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह नशे का आदी था, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.
पुलिस ने बताया कि कोझिकोड में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या करने और उसके माता-पिता को घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी, इसलिए दंपति कुछ समय से अलग रह रहा था. पति नशे का आदि था. हालांकि, जब उसने हत्याकांड को अंजाम दिया, तब नशे में था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.