scorecardresearch
 

कृपालु महाराज की बेटी की कार को टक्कर मारने वाला कैंटर ड्राइवर गिरफ्तार, हादसे के बाद से था फरार

आध्यात्मिक गुरु कृपालु महाराज की बड़ी बेटी की कार को टक्कर मारने वाले कैंटर के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे के बाद से ही चालक फरार था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आध्यात्मिक गुरु कृपालु महाराज की बड़ी बेटी की कार को टक्कर मारने वाले कैंटर के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एक्सीडेंट के बाद से ही चालक फरार था. हालांकि, पुलिस ने कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया था. इस बात की जानकारी मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

दो दिन पहले हुआ था एक्सीडेंट

दो दिन पहले कंकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में डॉ. विशाखा त्रिपाठी (78) की मौत हो गई थी. दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी चालक सोनू और कंडक्टर उपेंद्र कुमार उर्फ ​​बबलू, दोनों फिरोजाबाद जिले के निवासी हैं. दुर्घटना के बाद कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन चालक फरार हो गया था.

दुर्घटना उस समय हुई जब विशाखा अपनी बहनों डॉ. श्यामा त्रिपाठी और डॉ. कृष्णा त्रिपाठी, ड्राइवर संजय मलिक और अनुयायियों हंसा पटेल, कंचन पटेल, गरिमा गुप्ता और दीपक भरेजा के साथ वृंदावन से दिल्ली जा रही थीं. पीड़ितों को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सिंगापुर के लिए उड़ान पकड़नी थी.

यह भी पढ़ें: कृपालु महाराज की बेटी की कार का हुआ था एक्सीडेंट या थी साजिश? विशाखा त्रिपाठी के ड्राइवर ने दर्ज कराई FIR

Advertisement

हालांकि, इसी बीच फिरोजाबाद से करनाल जा रहे तेज रफ्तार कैंटर ने काफिले को टक्कर मार दी. टक्कर के कारण सबसे बड़ी बेटी विशाखा को ले जा रही कार कैंटर के नीचे दब गई और विशाखा की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनकी बहनें और सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे में घायल विशाखा की बहन डॉ. श्यामा त्रिपाठी और डॉ. कृष्णा त्रिपाठी को पहले दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहीं, डॉ. श्यामा की स्थिति में सुधार होने पर उन्हें प्रेम मंदिर परिसर के धर्मार्थ अस्पताल में शिफ्ट किया गया. डॉ. कृष्णा की हालत में भी सुधार हो रहा है और उम्मीद है कि 28 नवंबर तक उन्हें भी धर्मार्थ अस्पताल लाया जाएगा. 

हादसे को लेकर विशाखा के ड्राइवर ने दर्ज कराई है एफआईआर

इधर, इस पूरे मामले को लेकर विशाखा के ड्राइवर प्रवीन मुडभरी ने ग्रेटर नोएडा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. ड्राइवर की तरफ से दी गई शिकायत में हादसे के पीछे साजिश की आशंका जताई गई है. 

ड्राइवर की शिकायत के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच हादसे और साजिश दोनों एंगल से शुरू कर दी है. ऐसे में जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि हादसा हुआ था या फिर साजिश के तहत हादसा करवाया गया था.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement