scorecardresearch
 

कुलदीप सेंगर, आनंद मोहन, गायत्री प्रजापति... बेटियों की शादी को लेकर जेल से बाहर आए ये बाहुबली नेता

गुरमीत राम रहीम की पेरोल को लेकर मचे हंगामे के बीच तीन ऐसे बाहुबली नेता जेल से बाहर आए हैं जो रेप, मर्डर और करप्शन समेत संगीन धाराओं में जेल की सजा काट रहे हैं. ये तीनों यूपी और बिहार के बाहुबली नेताओं को अपनी बेटियों की शादी में रस्म-रिवाज पूरी करने के लिए पेरोल मिली है.

Advertisement
X
कुलदीप सेंगर, गायत्री प्रजापति और आनंद मोहन (फाइल फोटो)
कुलदीप सेंगर, गायत्री प्रजापति और आनंद मोहन (फाइल फोटो)

हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रेप और मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, लेकिन उसे बीते 14 महीनों में 133 दिनों की पैरोल मिली है. जिसको लेकर हरियाणा में सिख संगठन विरोध जता रहे हैं. इस बीच आपको बता दें कि हाल ही में तीन बाहुबली नेता, जो रेप, हत्या समेत कई संगीन अपराध में दोषी पाए हैं और जेल में सजा काट रहे हैं, वो अपनी बेटियों की शादी में जेल से बाहर आए हैं. 

Advertisement

कुलदीप सिंह सेंगर 

उन्नाव के बाहुबली नेता और बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर एक युवती के साथ गैंगरेप और मर्डर मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट ने 27 जनवरी से 10 फरवरी तक बेटी की शादी में शामिल होने के लिए रिहा किया था. उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के एक अलग मामले में कुलदीप सेंगर 10 साल की सजा काट रहे हैं.  

फाइल फोटो
बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (फाइल फोटो)

उन्नाव रेप केस में ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली सेंगर की अपील हाई कोर्ट में लंबित है. उन्होंने ट्रायल कोर्ट के दिसंबर 2019 के फैसले को रद्द करने की मांग की है, जिसमें उन्हें बाकी जिंदगी कारावास की सजा सुनाई गई थी. 

गायत्री प्रजापति 

अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को महिला के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार के प्रयास में मार्च 2017 में गिरफ्तार किया गया था. जब से उनकी गिरफ्तारी हुई है, तबसे वह जेल में ही हैं. अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बेटी की शादी में शामिल होने के लिए गायत्री प्रजापति को एक सप्ताह की बेल दी है. वह 28 फरवरी से छह मार्च तक जेल से बाहर रहेंगे. हालांकि उन्होंने कोर्ट से 56 दिनों की जमानत देने की मांग की थी.  

Advertisement
फाइल फोटो
सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति (फाइल फोटो)

आनंद मोहन 

बिहार के बाहुबली नेता और सहरसा के पूर्व सांसद आनंद मोहन भी अपने बेटी की शादी के लिए पैरोल पर बाहर हैं. आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की 15 फरवरी की शादी है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई राजनीतिक दिग्गज शामिल हो सकते हैं.

फाइल फोटो
पत्नी लवली आनंद के साथ आनंद मोहन (फाइल फोटो)

पूर्व सांसद आनंद मोहन गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में बिहार की कटिहार जेल में आजीवन कैद की सजा काट रहे हैं. इससे पहले बेटी सुरभि आनंद की रिंग सेरेमनी में बीते साल नवंबर महीने में जेल से बाहर आए थे.  

 

Advertisement
Advertisement