जम्मू कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली. यहां छावलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. जबकि तीसरे आतंकी के खिलाफ शुक्रवार को भी ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में हिजबुल का कमांडर शेराज ए लोन भी शामिल है.
मारे गए आतंकियों की पहचान शेराज ए लोन और यावर अली चोपन के तौर पर हुई है. शेराज ए लोन हिजबुल के टॉप कमांडर्स में शामिल था और घाटी में अगस्त 2016 से एक्टिव है. वह कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वहीं, यावर कुलगाम का रहने वाला है. वह तीन महीने पहले ही हिजबुल में शामिल हुआ था.
आतंकियों की भर्ती करता था शेराज
शेराज की मौत सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है. आईजीपी जम्मू कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि आतंकी शेराज मौलवी और यावर भट्ट मारे गए. शेराज 2016 से एक्टिव है. वह घाटी में युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल करता है और कई नागरिकों की हत्या में शामिल रहा है. शेराज की मौत हमारे लिए बड़ी सफलता है.
श्रीनगर में एक आतंकी ढेर
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. आतंकी पुलवामा का रहने वाला है और उसकी पहचान आमिर रियाज के तौर पर हुई है. वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन मुजाहिदीन गजवतुल हिंद से जुड़ा था. वह लेथपोरा आतंकी हमले के एक आरोपी का रिश्तेदार था और उसे फिदायीन हमले को अंजाम देने का काम सौंपा गया था.