scorecardresearch
 

'महाकुंभ भगदड़ के बाद लाशों को नदी में फेंका गया', संगम नोज हादसे पर सपा सांसद जया बच्चन का बयान

महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन का बयान आया है. जया बच्चन ने दावा किया है कि हादसे के बाद श्रद्धालुओं की लाशों को नदी में फेंक दिया गया. सपा सांसद ने यह बयान लोकसभा परिसर में दिया है.

Advertisement
X
Jaya Bachchan (File Photo)
Jaya Bachchan (File Photo)

महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर बयानबाजियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद जया बच्चन ने प्रयागराज में संगम नोज पर हुए हादसे को लेकर यूपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. जया बच्चन ने दावा किया है कि हादसे के बाद श्रद्धालुओं की लाशों को नदी में फेंक दिया गया.

Advertisement

सपा सांसद ने सोमवार (3 फरवरी) को संसद भवन परिसर में कहा,'वहां (महाकुंभ में) भगदड़ के बाद नदी में शव फेंके गए और इससे पानी प्रदूषित हुआ. सबसे ज्यादा दूषित पानी (contaminated water) इस वक्त कहां है, कुंभ में ही है. उसके लिए कोई सफाई नहीं दे रहे हैं.'

'...और जलशक्ति के ऊपर भाषण दे रहे हैं'

जया बच्चन ने आगे कहा,'शव पानी में डाल दिए गए, उससे पानी प्रदूषित हुआ. यही पानी लोगों तक पहुंच रहा है. इस मामले से पूरा ध्यान हटाया (Eyewash) जा रहा है. शवों के पोस्टमार्टम की बात ही नहीं हुई, उन्हें सीधे पानी में फेंक दिया गया और ये लोग (BJP) जलशक्ति के ऊपर भाषण दे रहे हैं.'

भगदड़ में 30 लोगों की चली गई थी जान

बता दें कि मौनी अमावस्या के अवसर (28 जनवरी) पर प्रयागराज महाकुंभ में संगम नोज के पास भगदड़ मच गई थी. उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक इस भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई. इस हादसे के बाद ही विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया था, जो अब तक जारी है. विपक्ष का आरोप है कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार मृतकों के आंकड़े छुपा रही है.

Advertisement

35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान

मेला प्रशासन के मुताबिक 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ मेले में अभी तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. एक न्यूज एजेंसी ने मेले के अधिकारी के हवाले से बताया कि मेला क्षेत्र में चारों दिशाओं से करोड़ों की संख्या में लोगों का आना जारी है. जिला प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण करने के लिए कड़ी व्यवस्था की हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement