महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी पर हंगामा जारी है. शिंदे पर की गई टिप्पणी से भड़के शिवसैनिकों ने हैबिटेट स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की. कामरा ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है. इस बीच कामरा का एक नया वीडियो सामने आया है.
कामरा ने इस वीडियो में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा है. उन्होंने सीतारमण की नीतियों पर निशाना साधते हुए पॉपकॉर्न पर टैक्स बढ़ाने के फैसले पर भी कटाक्ष किया है.
इस मामले में कुणाल कामरा को खार पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इस बीच कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने एक स्टैंडअप एक्ट का एडिटेड वीडियो पोस्ट किया है. यह दरअसल एक पैरोडी सॉन्ग ही है, जिसमें हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ करते शिवसैनिकों और मौजूदा विवाद पर कटाक्ष किया है. इस वीडियो में कामरा की तस्वीरों और उनके पुतलों को जलाते दिखाया गया है.
कुणाल कामरा के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वह फिलहाल पुडुचेरी में है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X की हेडर फोटो पर एक डिस्क्लेमर लगाया है, जिसमें कहा गया है कि इस प्रोग्राम में अशिष्ट भाषा, आपत्तिजनक कंटेंट शामिल है और यह उन लोगों के लिए उपयुक्त नहीं है जिनकी भावनाएं और संवेदनाएं आहत हो सकती हैं. लेकिन अगर फिर भी आप इससे आहत होते हैं तो यह स्वेच्छा से आपके द्वारा देखे जाने की वजह से होगा.
मुंबई की खार पुलिस स्टेशन ने कुणाल कामरा को दूसरा समन भेजा है और उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है. कामरा को खार पुलिस ने समन भेजकर मंगलवार सुबह 11 बजे हाजिर होने के लिए कहा था, लेकिन कुणाल कामरा हाजिर नहीं हुए. उन्होंने हाजिर होने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था लेकिन पुलिस ने कुणाल कामरा की मांग को खारिज कर दिया.
विवाद पर एकनाथ शिंदे क्या बोले?
इस पूरे विवाद पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि अभिव्यक्ति की आजादी है. हम व्यंग्य को समझते हैं. लेकिन इसकी भी सीमा होनी चाहिए. यह किसी के खिलाफ सुपारी लेकर बोलने जैसा है. वहीं, हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ के सवाल पर शिंदे ने कहा कि हर एक्शन का रिएक्शन होता है. मैं इस पर ज्यादा नहीं कहूंगा. मैं तोड़फोड़ को न्यायोचित नहीं ठहराता.
बता दें कि रविवार रात को शिवसैनिकों ने खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की थी. इस क्लब में कुणाल कामरा का यह विवादित शो हुआ था. इस बीच सोमवार को बीएमसी के अधिकारियों की टीम ने मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो के एक हिस्से को ढहा दिया था. इसी स्टूडियो में कामरा ने वह विवादित शो किया था, जिसमें शिंदे पर टिप्पणी की गई थी.
क्या है पूरा मामला?
अपनी टिप्पणियों और हाजिरजवाबी से लोगों को हंसाने वाले कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गीत पर पैरोडी बनाया था. इस गीत के जरिये उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखे कमेंट किए थे. यही कमेंट शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरे थे.
इस वीडियो के वायरल होते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता उग्र हो गए थे. वीडियो सामने आते ही शिवसैनिक नाराज हुए और उन्होंने रविवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की. इस बीच कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. शिंदे सेना विधायक मुराजी पटेल ने शिकायत दर्ज कराई.
कुणाल कामरा के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि एकनाथ शिंदे जी का मजाक उड़ाया गया. एक ऐसा नेता जो खुद के दम पर ऑटो चालक से लेकर भारत के दूसरे सबसे बड़े राज्य का सीएम बना. उन पर की गई टिप्पणी में वर्गवादी अहंकार की बू आती है. भारत उन हकदार राजाओं और उनकी चाटुकारिता इकोसिस्टम को अस्वीकार कर रहा है जो योग्यता और लोकतंत्र का समर्थन करने का दिखावा करते हैं.
वहीं शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कामरा को चेतावनी दी थी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि आप भारत से भागने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
बता दें कि एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा की टिप्पणी पर विवाद के बाद बीएमसी के अधिकारियों की टीम ने सोमवार को मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो के एक हिस्से को ढहा दिया. इसी स्टूडियो में कामरा ने वह विवादित शो किया था, जिसमें शिंदे पर टिप्पणी की गई थी.