जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब कॉमेडियन कुणाल कामरा के पक्ष में आ गए हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर बनाए विवादित वीडियो के बाद चर्चा में आए कुणाल कामरा को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि कुणाल मेरे मित्र हैं. वे देश को प्यार करने वाले व्यक्ति हैं, उनके शब्दों का चयन गलत हो सकता है लेकिन उनकी मंशा गलत नहीं थी.
अमित शाह के दौरे पर क्या बोले पीके
अमित शाह के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी से चुनाव तक मोदी और अमित शाह को बिहार ही दिखेगा. इन्हें बताना चाहिए कि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार ने क्या किया है. वहीं PK ने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार में फर्क है. योगी की पूरी राजनीति ही हिन्दू-मुस्लिम ध्रुवीकरण पर चलती है, हमारी कामना है कि बिहार यूपी न बने. बता दें कि इसी साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. जनसुराज भी इस साल चुनाव लड़ेगी.
यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट से राहत, 7 अप्रैल तक मिली अंतरिम जमानत
वहीं, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने पिछले दिनों हुए विवाद के बाद अपनी जान को खतरा है. उन्होंने कहा, "मैं विल्लुपुरम (तमिलनाडु) का रहने वाला हूं. अगर मुंबई वापस आऊंगा तो मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा, शिवसेना कार्यकर्ताओं से मेरी जान को खतरा है." कुणाल कामरा ने मद्रास हाई कोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग की है. अदालत ने दोपहर याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जताई है.
जानें क्या है पूरा मामला
कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गीत पर पैरोडी बनाया था. इस गीत के जरिये उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखे कमेंट किए थे. यही कमेंट शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरे थे.