scorecardresearch
 

Kunal Kamra Controversy: 'आजा तमिलनाडु आजा...' शिंदे समर्थक ने कॉमेडियन को दी धमकी तो बोले कुणाल कामरा, Audio वायरल

एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा की टिप्पणी पर विवाद के बाद बीएमसी के अधिकारियों की टीम ने सोमवार को मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो के एक हिस्से को ढहा दिया है. इसी स्टूडियो में कामरा ने वह विवादित शो किया था, जिसमें शिंदे पर टिप्पणी की गई थी. 

Advertisement
X
एकनाथ शिंदे और कुणाल कामरा
एकनाथ शिंदे और कुणाल कामरा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) की टिप्पणी पर कोहराम मचा है. कामरा के विरोध में शिवसैनिकों ने जमकर तोड़फोड़ की. इस बीच कामरा और शिंदे के एक समर्थक का कथित ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. 

Advertisement

इस ऑडियो क्लिप में खुद को एकनाथ शिंदे का समर्थक बताने वाला एक शख्स कहता है कि कामरा बोल रहे हो क्या. तुमने साब के बारे में क्या बोला? इस पर कुणाल कामरा कहते हैं कि कौन साब? इस पर शख्स कहता है कि मुख्यमंत्री शिंदे साब. यह सुनकर कामरा कहते हैं कि क्या वो अब भी मुख्यमंत्री नहीं हैं. इस पर शख्स गाली गलौज करते हुए कहता है कि उसके साथ भी वैसा ही सुलूक किया जाएगा, जैसे हैबिटेट स्टूडियो के साथ हुआ है. 

यह शख्स कहता है कि तू जिधर मिलेगा, तेरा भी वो ही हाल होगा. बता दें कि सोमवार को शिवसैनिकों ने हैबिटेट में जमकर तोड़फोड़ की थी और बाद में बीएमसी ने इसके एक हिस्से को तोड़ दिया था. इसी स्टूडियो में कामरा ने वह शो किया था, जिसमें शिंदे को लेकर पैरोडी सॉन्ग गाया था.

Advertisement

इससे आगे सुना जा सकता है कि यह शख्स उससे पूछता है कि वह कहां हैं. इस पर कामरा कहता है कि आजा तमिलनाडू, मैं यही मिलूंगा.  हालांकि, इस ऑडियो क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकती.

क्या है मामला?

अपनी टिप्पणियों और हाजिरजवाबी से लोगों को हंसाने वाले कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गीत पर पैरोडी बनाया. इस गीत के जरिये उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखे कमेंट किए. यही कमेंट शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं को नागवार गुजरी. 

इस वीडियो के वायरल होते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता उग्र हो गए हैं. वीडियो सामने आते ही शिवसैनिक नाराज हो गए और उन्होंने रविवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की. शिवसैनिकों द्वारा दावा किया जा रहा है कि यहीं पर वीडियो शूट हुआ था. इस बीच कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. शिंदे सेना विधायक मुराजी पटेल ने शिकायत दर्ज कराई है.

कुणाल कामरा के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'एकनाथ शिंदे जी का मजाक उड़ाया गया. एक ऐसा नेता जो खुद के दम पर ऑटो चालक से लेकर भारत के दूसरे सबसे बड़े राज्य का सीएम बना. उन पर की गई टिप्पणी में वर्गवादी अहंकार की बू आती है. भारत उन हकदार राजाओं और उनकी चाटुकारिता इकोसिस्टम को अस्वीकार कर रहा है जो योग्यता और लोकतंत्र का समर्थन करने का दिखावा करते हैं.'

Advertisement

वहीं शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, "आप भारत से भागने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

बता दें कि एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा की टिप्पणी पर विवाद के बाद बीएमसी के अधिकारियों की टीम ने सोमवार को मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो के एक हिस्से को ढहा दिया है. इसी स्टूडियो में कामरा ने वह विवादित शो किया था, जिसमें शिंदे पर टिप्पणी की गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement