scorecardresearch
 

सड़क हादसों में 9 की मौत, कुशीनगर में ट्रैक्टर से भिड़ी कार, आरा में वाहन ने महिलाओं को रौंदा

कुशीनगर जिले में सगाई के बाद लौट रहे लोगों की कार ट्रैक्टर से जा टकराई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं, बिहार के आरा में टहलने निकलीं चार महिलाओं को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया.

Advertisement
X
हादसे की खबर पर गांव में पसरा मातम
हादसे की खबर पर गांव में पसरा मातम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सगाई समारोह से लौट रहे थे लोग
  • चार घायलों का चल रहा उपचार

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सगाई के बाद लौट रहे लोगों की कार ट्रैक्टर से जा टकराई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं, बिहार के आरा में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. आरा में टहलने निकलीं चार महिलाओं को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. दोनों हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई है जिनमें चार महिलाएं हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक देवरिया के रुद्रपुर से हादसे के शिकार लोग कुशीनगर के रामकोला गए थे. रामकोला में आयोजित सगाई के बाद वापस लौट रहे लोगों की कार कुशीनगर के रामपुर बगही कुटी गांव के पास हादसे का शिकार हो गई. स्विफ्ट कार सामने से आ रही ट्रैक्टर से जा टकराई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए.

एक ही कार में नौ लोग सवार थे. घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना की जैसे ही सूचना रुद्रपुर में लोगों को मिली, कोहराम मच गया. इस हादसे में जान गंवाने वाले जीतू मद्धेशिया के परिवार में आज एक बच्चे का नामकरण और सतइसा था. वहीं, एक परिवार के अभिषेक वर्मा और प्यारेलाल वर्मा की मौत हो गई.

Advertisement

मृतकों में जीतू मद्धेशिया के साथ ही सुंदरम चौबे और राज अहमद भी शामिल हैं. बताया जाता है कि मनीष वर्मा, सोनू वर्मा, दीपू वर्मा समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चारो घायलों को उपचार के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मनीष की ही सगाई थी. उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है.

आरा में चार महिलाओं की मौत

आरा में टहलने निकली चार महिलाओं को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इस हादसे में चारो महिलाओं की मौत हो गई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने पीरो-जगदीशपुर रोड पर चक्का जाम कर दिया. बताया जाता है कि सभी मृतक महिलाएं पीरो थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव की निवासी हैं. घटना देचना पुल के करीब की है.

 

Advertisement
Advertisement